Home ख़ास खबरें Narayana Murthy की Infosys के शेयर धड़ाम! बुलंदियों पर Mukesh Ambani की...

Narayana Murthy की Infosys के शेयर धड़ाम! बुलंदियों पर Mukesh Ambani की Reliance; Share Market में उतार-चढ़ाव के कारण क्या?

Narayana Murthy की Infosys के शेयर धड़ाम होते नजर आ रहे हैं। इसी कारण नारायण मूर्ति को बीते कल करीब 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। इंफोसिस से इतर Mukesh Ambani की Reliance बुलंदियों पर है। रिलायंस के शेयर में इजाफा दर्ज किया गया है और इस कंपनी में निवेश करने वालों को अच्छा मुनाफा हासिल हो रहा है।

0
Narayana Murthy
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Narayana Murthy: राजनीति से इतर शेयर बाजार में भी शह-मात का खेल जारी है। Share Market और उद्योग जगत के माहिर खिलाड़ी कभी बुलंदियों पर पहुंच जा रहे हैं तो, कभी उन्हें मुंह की खानी पड़ रही है। Infosys चीफ नारायण मूर्ति का नाम उनमें से एक है। दरअसल, Narayana Murthy की बादशाहत छिन गई है। शेयर बाजार में इंफोसिस को झटका लगा है। वहीं Reliance प्रमुख मुकेश अंबानी बुलंदियों पर काबिज होते नजर आ रहे हैं। शेयर मार्केट में रिलायंस कंपनी का शेयर आज 40 दिन के हाई पर पहुंचा हैं। वहीं Narayana Murthy की Infosys के शेयर में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है। Share Market में चल रही इस उथल-पुथल के कारण क्या हैं, इसको लेकर कई चर्चा जारी है। ऐसे में हम आपको उन प्रमुख संभावित कारणों के बारे में बताने की कोशिश करेंगे जिससे शेयर बाजार प्रभावित हो सकता है।

Share Market में उतार-चढ़ाव के कारण क्या?

भारतीय शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कई प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की जा रही है। Share Market पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो इसके कुछ प्रमुख कारण हैं। इसमें आईटी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली, आईटी स्टॉक और एशियाई बाजारों में गिरावट और क​कच्चे तेल की कीमतों में उछाल जैसे कारण हैं। इसके अलावा Global Share Market के कमजोर रुख की वजह से भी भारतीय शेयर बाजार प्रभावित हो रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो इन्हीं तमाम पहलुओं का असर Indian Share Market पर भी पड़ रहा है जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय है।

Narayana Murthy की Infosys और Mukesh Ambani की Reliance के शेयर की स्थिति?

गौरतलब है कि इंडियन शेयर मार्केट में उद्योग जगत के माहिर खिलाड़ी नारायण मूर्ति को तगड़ा झटका लगा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, देश की बड़ी आईटी कंपनी Infosys के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है। विशेषज्ञों की मानें तो Narayana Murthy की इंफोसिस के शेयर गिरने की प्रमुख वजह मुनाफावसूली है। निवेशक तत्काल रूप से मुनाफा कमाकर निकल जा रहे हैं जिससे कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है।

जबकि मुकेश अंबानी की Reliance कंपनी के शेयर में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। Share Market पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक आईटी स्टॉक और एशियाई बाजारों में गिरावट जारी रहेगा, ऐसी स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में निकट भविष्य में Narayana Murthy की Imfosys समेत अन्य दर्जनों आईटी कंपनियों के शेयर यदि धड़ाम हुए तो, ये अप्रत्याशित नहीं होगा।

Exit mobile version