Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंNarayana Murthy की Infosys के शेयर धड़ाम! बुलंदियों पर Mukesh Ambani की...

Narayana Murthy की Infosys के शेयर धड़ाम! बुलंदियों पर Mukesh Ambani की Reliance; Share Market में उतार-चढ़ाव के कारण क्या?

Date:

Related stories

Narayana Murthy: सप्ताह में 85-90 घंटे काम, परिवार के साथ संतुलन जैसे विषयों पर Infosys को-फाउंडर का खुलासा; जानें डिटेल

Narayana Murthy: सूचना प्रौद्योगिकी सेवा के क्षेत्र में अपनी कुशलता के बल पर देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपनी छाप छोड़ चुकी Infosys कंपनी की खूब चर्चा सुनने को मिलती है।

Mukesh Ambani का Gujarat प्रेम छलका, बोले- Reliance गुजरात की कंपनी थी, है और रहेगी

Mukesh Ambani: भारत के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्री...

Narayana Murthy: राजनीति से इतर शेयर बाजार में भी शह-मात का खेल जारी है। Share Market और उद्योग जगत के माहिर खिलाड़ी कभी बुलंदियों पर पहुंच जा रहे हैं तो, कभी उन्हें मुंह की खानी पड़ रही है। Infosys चीफ नारायण मूर्ति का नाम उनमें से एक है। दरअसल, Narayana Murthy की बादशाहत छिन गई है। शेयर बाजार में इंफोसिस को झटका लगा है। वहीं Reliance प्रमुख मुकेश अंबानी बुलंदियों पर काबिज होते नजर आ रहे हैं। शेयर मार्केट में रिलायंस कंपनी का शेयर आज 40 दिन के हाई पर पहुंचा हैं। वहीं Narayana Murthy की Infosys के शेयर में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है। Share Market में चल रही इस उथल-पुथल के कारण क्या हैं, इसको लेकर कई चर्चा जारी है। ऐसे में हम आपको उन प्रमुख संभावित कारणों के बारे में बताने की कोशिश करेंगे जिससे शेयर बाजार प्रभावित हो सकता है।

Share Market में उतार-चढ़ाव के कारण क्या?

भारतीय शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कई प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की जा रही है। Share Market पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो इसके कुछ प्रमुख कारण हैं। इसमें आईटी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली, आईटी स्टॉक और एशियाई बाजारों में गिरावट और क​कच्चे तेल की कीमतों में उछाल जैसे कारण हैं। इसके अलावा Global Share Market के कमजोर रुख की वजह से भी भारतीय शेयर बाजार प्रभावित हो रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो इन्हीं तमाम पहलुओं का असर Indian Share Market पर भी पड़ रहा है जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय है।

Narayana Murthy की Infosys और Mukesh Ambani की Reliance के शेयर की स्थिति?

गौरतलब है कि इंडियन शेयर मार्केट में उद्योग जगत के माहिर खिलाड़ी नारायण मूर्ति को तगड़ा झटका लगा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, देश की बड़ी आईटी कंपनी Infosys के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है। विशेषज्ञों की मानें तो Narayana Murthy की इंफोसिस के शेयर गिरने की प्रमुख वजह मुनाफावसूली है। निवेशक तत्काल रूप से मुनाफा कमाकर निकल जा रहे हैं जिससे कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है।

जबकि मुकेश अंबानी की Reliance कंपनी के शेयर में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। Share Market पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक आईटी स्टॉक और एशियाई बाजारों में गिरावट जारी रहेगा, ऐसी स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में निकट भविष्य में Narayana Murthy की Imfosys समेत अन्य दर्जनों आईटी कंपनियों के शेयर यदि धड़ाम हुए तो, ये अप्रत्याशित नहीं होगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories