AP Video: शराब के नशे में एक शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ गया। नशे में होने के बाद लोग अपने दिमाग पर संतुलन नहीं रख पाते हैं और इस दौरान कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे लेकर उन्हें खुद की खबर नहीं होती है। एपी वीडियो में ऐसा ही कुछ हो रहा है। शराब के नशे में आंध्र प्रदेश में एक शख्स के साथ क्या हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फिल्हाल चर्चा में है। निश्चित तौर पर यह आपको हैरान कर देने के लिए काफी है। इस AP Video में शख्स शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ जाता है उसे यह भी नहीं पता रहता है कि इसकी वजह से शायद उसकी जान जा सकती थी।
AP Video में शख्स ने बिजली के खंभे पर किया स्टंट
एपी वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि लोगों की भीड़ जमा है और शराबी शख्स बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइव वायर स्टंट करते हुए नजर आता है। इस आंध्र प्रदेश वीडियो को देखने के बाद शायद आपको भी झटका लग सकता है। AP Video के साथ इस बात की जानकारी दी गई है कि आंध्र प्रदेश में नशे में धूत व्यक्ति ने बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइव वायर के साथ स्टंट किया।
@sudhakarudumula x चैनल से लिखा, “आंध्र प्रदेश के पालकोंडा मंडल के एम. सिंगीपुरम में एक अजीबोगरीब घटना में, एक शराबी व्यक्ति ने बिजली के खंभे पर चढ़कर और लाइव वायर पर स्टंट करके ग्रामीणों को चौंका दिया। यह खतरनाक दृश्य लगभग दुखद हो गया था, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते ट्रांसफार्मर को बंद करके आपदा को टाल दिया। फिर उन्होंने मिलकर उस व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारा, जिससे एक चौंकाने वाली त्रासदी होने से बच गई।”
AP Video को देख फिर यूजर रह गया शॉक्ड
निश्चित तौर पर एपी वीडियो में उसे शख्स की जान गांव के लोगों की बुद्धिमत्ता की वजह से बच गई जिन्होंने समय रहते ट्रांसफार्मर को बंद कर दिया। AP Video को फिलहाल 2800 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वही एक यूजर ने लिखा इसमें साबित कर दिया कि यह सिर्फ इंडिया में ही संभव है। Andhra Pradesh Video में आप देख सकते हैं कि शख्स नशे में इस बात की भी चिंता नहीं कर रहा है कि आखिर वह कैसे मौत से लड़ रहा है।
Andhra Pradesh के इस शख्स के वीडियो जो जिंदगी की परवाह किए बिना बिजली के खंभे पर कारनामा दिखा रहा यह वाकई खतरनाक है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।