Saurabh Dwivedi : 5 जनवरी से सोशल मीडिया पर ‘द लल्लनटॉप’ के संस्थापक सौरभ द्विवेदी के यूट्यूब चैनल छोड़ते ही सवालों की बाढ़ आ गई है। हर तरफ सिर्फ एक सवाल है आखिर 12 साल ‘आज तक’ जैसे बड़े ग्रुप को देने के बाद पत्रकार ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? इसके पीछे का अभी तक कोई सटीक जवाब तो नहीं है। लेकिन कयास है कि, वो अपना कोई चैनल ला सकते हैं। बेहरहाल सौरभ द्विवेदी का लगभग 2 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसमें वो कुछ अन्य पत्रकारों के साथ इंटरव्यू कर रहे हैं। तभी वहां पर एक युवक के हाथ में कुछ कैन दिख रही हैं। जिसे देखने के बाद कुछ लोग इसे बियर बता रहे हैं। इस दौरान सौरभ का जो रिएक्शन है वो काफी अलग है।
Saurabh Dwivedi के इंटरव्यू में ये क्या हो गया?
सौरभ द्विवेदी के इस वायरल वीडियो को एक्स पर Raja Babu नाम के एक्स हौंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है,’ मेरी फेवरेट सौरभ द्विवेदी वाली वीडियो जिसमें साथी पत्रकार बीयर की पार्टी कर रहा था। ‘
देखें वीडियो
वीडियो में ‘द लल्लनटॉप’ के सौरभ सहित 4 बड़े पत्रकार बैठे हैं। किसी मुद्दे पर ऑन लाइन डिस्कशन कर रहे हैं। तभी गौरव नाम के व्यक्ति के पीछे एक युवक आता है। उसके हाथ में किसी ड्रिंक की कैंन दिख रही हैं। अचानक से कैमरे का फ्रेम बदलता है और सौरभ द्विवेदी का सिर पकड़ते हुए रिएक्शन वायरल हो जाता है। कुछ ही सेकंड के इस वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिन यूजर्स इसे देखकर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
‘द लल्लनटॉप’ के पूर्व पत्रकारों का वीडियो देख यूजर्स हंस रहे
‘द लल्लनटॉप’ के इस वीडियो को 6 जनवरी को ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इस पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘वो रिएक्टर ना करता तो ये वीडियो वायरल ना होता।’ दूसरा लिखता है, ‘सौरभ साहब तो सिर पकड़कर बैठ गए। तीसरा लिखता है, ‘सौरभ का चेहरा देखो।’ इस वीडियो को देख यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






