Assam Viral Video: नेता जी जब चुनाव के दौरान वोट मांगने निकलते है तो खुद को जनता का सेवक बताते है। वोट के लिए जनता इनकी भगवान होती है और कई तरह के क्रिया कलाप आपने चुनाव प्रचार के दौरान देखे ही होंगे पर एक बार चुनाव खत्म तो बहुत से नेता भूल जाते है कि उन्हें जनता ने क्यों चुना है और उनकी जिम्मेदारियां क्या है। वोट मांगने के दौरान शांत रहने वाले नेता जीतने के बाद उग्र रूप में दिखाई भी देते है और ऐसा ही एक Viral Video सामने आया असम के धुबरी जिले के पूरी बिलासिपारा विधानसभा क्षेत्र से जहां विधायक महोदय अपनी मर्यादा भूल बैठे और कांड कर दिया।
Assam Viral Video में देखें क्यों फीता देख गुस्से में लाल हुए विधायक जी
यहां विधायक जी को एक पुल के शिलान्यास के लिए बुलाया गया था और फीता काटने का प्रोग्राम था। विधायक जी पहुंचे और जब फीता काटने की बारी आई तो कुछ ऐसा हुआ कि विधायक जी का पारा चढ़ गया और इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक फीता काटने की रसम में लाल फीते के इस्तेमाल होता है और यहां नेताजी के सामने था गुलाबी रंग का फीता, बस यही बात विधायक जी को नागवार गुजरी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों ने इस इंतजाम करने वाले शख्स के बारे में पूछा और पता लगते ही उसे धर लिया। असम वायरल वीडियो में पहले विधायक जी ने उस शख्स को गिरेबान पकड़ी और फिर एक झन्नाटेदार थप्पड़ जब दिया।
विधायक जी ने दिखा दिया अपना प्रचंड अवतार
वायरल वीडियो में इतने में भी विधायक का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने इससे भी बड़ा कांड कर दिया। यहां दो केले के पेड़ों का द्वार बनकर उनके बीच काटने के लिए फीता बांध गया था। विधायक ने गुस्से में केले का पेड़ उठाया और इंतजाम करने वाले शख्स के सिर पर दे मारा और दो बार ऐसा करने के बाद लोगों ने उन्हें शांत कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और देखा जा सकता है कि शख्स विधायक के हमले के बाद हक्का बक्का नजर आ रहा है।
Assam Viral Video पर क्या कह रहे लोग
@amityadavbharat x से शेयर वीडियो में यूजर्स का कहना है गलती किसी से भी हो सकती है पर उसकी ऐसा सजा वो भी पब्लिक के बीच में ,बेहद निंदनीय है और विधायक को इसकी सजा मिलनी चाहिए। यूजर्स ने ये भी कहा पद की इतनी अकड़ ठीक नहीं है, अगले चुनाव में ये किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे। अब देखना होगा कि इस मामले में विधायक की पार्टी क्या एक्शन लेती है।