Meerut Viral Video : मेरठ में ब्यॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत के हाथ-पैर काटने वाली जालिम मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला पुलिस की हिरासत में है। अपने हंसते-खेलते परिवार को खत्म करने वाली इस पत्नी की हरकत के बारे में जिसने भी देखा और सुना वो सन्न रह गया। Meerut Saurabh Murder Case से जुड़ा हुआ एक और वायरल वीडियो सुर्खियों बटोर रहा है। इसमें कातिल Muskan Rastogi आखिरी बार अपनी बेटी के बर्थ डे पर पति सौरभ राजपूत के साथ मिलकर डांस कर रही है। इस वीडियो को देखकर अंदाजा ही नहीं हो रहा है कि, जिस पति के साथ ये महिला इतना झूमकर डांस कर रही है, वो चंद दिनों में उसी को खौफनाक मौत देगी।
पति Saurabh Rajput को मौत की नींद सुलाने से पहले झूमकर नाची Muskan Rastogi
Saurabh Rajput का ये डांस वीडियो अगर आखिरी कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। इस Viral Video को Social Media प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत समाचार | Bharat Samachar हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ” मृतक सौरभ संग जमकर नाच रही हत्यारी पत्नी मुस्कान। रेस्टोरेंट में पति और बेटी के साथ डांस करती दिख रही। बेटी के जन्म दिन का बताया जा रहा वायरल वीडियो। डांस के वीडियो में पति-पत्नी में दिख रही अच्छी बॉन्डिंग।”
मुस्कान रस्तोगी का ये डांस वीडियो 3 सेंकड का है। लेकिन इस दौरान पति और पत्नी के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो को देखकर लग ही नहीं रहा है कि, मुस्कान अपने इसी पति को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाकर बैठी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ लंदन से आए सौरभ राजपूत बेहद खुश हैं और इस पल को जी रहा है।
Meerut Viral Video देख भौचक्क यूजर्स
मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके दुनिया छोड़ चुके पति के डांस के इस वायरल वीडियो को एक्स पर 20 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 7 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “अब जेल में जाकर डांस करो लैला- मजनू”। दूसरा लिखता है, “मौसम की तरह बदल गये हालात”। तीसरा लिखता है “बड़ी खतरनाक है यार। “