Viral Video: मेरठ और जयपुर में पतियों को ब्यॉयफ्रेंड संग मिलकर खौफनाक मौत देने वाली पत्नियों की हरकत से पूरा पुरुष समाज डरा हुआ है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि, आखिर पत्नियां इतना क्रूर कैसे हो सकती हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसी वफादार और सच्ची पत्नी का वीडियो सामने आया है जिसने दिव्यांग पति का साथ नहीं छोड़ा। महिला अपने दिव्यांग पति के साथ पूल पार्टी कर रही है और खुशी से झूम रही है। इस दौरान दोनों काफी खुश हैं। Social Media पर अब विनोद ठाकुर और उनकी पत्नी का खुशी से नाचते हुए एक वायरल वीडियो खूब देखा जा रहा है।
Muskaan Rastogi की काली करतूत के बीच वायरल हुआ पतिव्रता पत्नी का वीडियो
इस Pati Aur Patni के Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर UttarPradesh.ORG News नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है।
Watch Video
वीडियो में दिख रहे दिव्यांग व्यक्ति का नाम विनोद ठाकुर बताया जा रहा है। इसके साथ ही कपल की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “लोग कह रहे हैं कि सच्चे रिश्ते निभाने का हुनर अगर सीखना है, तो इस लड़की से सीखो। इस वायरल वीडियो ने लोगों को प्यार और वफादारी का असली मतलब समझा दिया।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अपने पति के साथ पूल पार्टी कर रही है। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। जिस तरह से विनोद ठाकुर की दिव्यंगता को दरकिनार कर पत्नी शिद्दत से रिश्ता निभाते हुए प्यार दिखा रही है। वह उन औरतों के मुंह पर तमाचा हैं, जो अपने पतियों को मार देती हैं या फिर उनका शोषण करती हैं। इस वीडियो में पति और पत्नी के सच्चे रिश्ते की झलक देखने को मिल रही है। विनोद ठाकुर एक Social Media Influencer हैं। वह जन्म से ही दिव्यांग हैं। शादी के बाद उनकी पत्नी हिमानी उनका फुल सपोर्ट करती हैं।
Viral Video देख यूजर्स के दिल को मिल रहा सुकून
आपको बता दें, विनोद ठाकुर और उनकी पत्नी का खुशी से झूमता हुआ ये वायरल वीडियो एक्स पर 19 मार्च को अपलोड किया था। इस वीडियो पर 87000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस जोड़े की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “इस दौर में अनुकरणीय है”। तो वहीं, अन्य यूजर इस जोड़ी को लवली बता रहे हैं। पति को मारने वाली मुस्कान रस्तोगी केस के बीच इस सच्ची पत्नी के पति के साथ एंजोए करते वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।