Baba Ramdev: बीते दिन बाबा रामदेव ने घोड़े के साथ दौड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया और इस दौरान अपनी आयुर्वेदिक औषधि की ताकत को लेकर लोगों को बताते हुए नजर आए। इस वीडियो को देखने के बाद अमेरिकी सीईओ Bryan Johnson ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से एक नया बवाल शुरू हो गया है। दरअसल अमेरिकी सीईओ ने इस बात का दावा किया है कि Baba Ramdev को जब उन्होंने असलियत बताने की कोशिश की तब बाबा ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। इस पूरी खबर को सुनने के बाद लोग हैरान है क्योंकि इतने बड़े सीईओ को बाबा रामदेव ने क्यों x से ब्लॉक किया।
क्या था Baba Ramdev का पोस्ट जिस पर ब्रायन जॉनसन ने उठाए सवाल
दरअसल बाबा रामदेव ने बीते दिन एक पोस्ट में लिखा, “घोड़े की तरह तेज दौड़ने की ताकत, स्ट्रांग इम्यूनिटी एंटी एजिंग और पावर चाहिए तो स्वर्ण शिलाजीत व Immunogrit Gold खाइए। वीडियो में हम देखेंगे कि Baba Ramdev घोड़े से आगे आगे दौड़ रहे हैं। वहीं इस पर Bryan Johnson ने एक कमेंट किया जिसके बाद बाबा रामदेव ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। दरअसल इस बात की जानकारी खुद ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर दी है।
बाबा रामदेव को लेकर क्या बोले ब्रायन जॉनसन
Bryan Johnson ने बाबा रामदेव के इस पोस्ट की स्क्रीनशॉट लेते हुए x पर लिखा, “मैंने इस टिप्पणी के साथ जवाब दिया और उन्होंने इसे छुपा दिया इसके साथ मुझे ब्लॉक कर दिया।” दरअसल Baba Ramdev के पोस्ट पर ब्रायन जॉनसन ने लिखा था, “इस समय हरिद्वार में वायु गुणवत्ता PM₂.₅ 36 µg/m³ है जो प्रतिदिन 1.6 सिगरेट पीने के बराबर है। इससे हृदय रोग का जोखिम 40 से 50%, फेफड़ों के कैंसर का जोखिम 3 गुना, क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और समय से पहले मृत्यु 5 से 7 साल तक कम हो जाता है।
बाबा रामदेव और Bryan Johnson के इस बवाल पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।