Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: 25 साल के Raja Yadav को 59 के...

Baba Ramdev Viral Video: 25 साल के Raja Yadav को 59 के बाबा टक्कर देते आये नज़र,Maha kumbh में दिखाई असली ताकत

0
Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Sheetal Chopra x Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: एक बार फिर के फिटनेस और योग के किंग Swami Ramdev ने अपनी ताकत से लोगों को चौंका दिया है। इस बार वह Maha kumbh 2025 में बिहारी टार्जन Raja Yadav को टक्कर देते हुए नजर आए हैं। बाबा राम देव ने महाकुंभ में फिटनेस की क्लास लगाई हुई है। जिसमें वह लोगों को फिट रहने की टिप्स दे रहे हैं। इस बीच राजा यादव के साथ उन्होंने ना सिर्फ रेस लगाई बल्कि उन्हें कंधे पर भी उठाए नजर आए।

Maha kumbh में बाबा राम देव ने बिहारी टार्जन Raja Yadav को दी टक्कर

सोशल मीडिया पर बाबा राम देव और राजा यादव का वायरल वीडियो छाया हुआ है। इसे देखने के बाद 59 के योग गुरु की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Watch Post

Baba Ramdev Viral Video की ताकत और स्टैमिना को दिखाते इस वीडियो को X पर Sheetal Chopra नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाबा महाकुंभ मेले के बीच राजा यादव के साथ पहले तो रेस लगाई। इस दौरान बाबा ने पुश अप भी लगाए और राजा यादव को गोद में भी उठाया। राजा यादव के साथ बाबा फुल एनर्जी में दिखे।वीडियो में देखा जा सकता है कि, 25 के Bihari Tarzan पर बाबा भारी पड़ते हुए दिख रहे हैं। लगभग 60 की उम्र में बाबा की एनर्जी और ऊर्जा लोगों को प्रभावित कर रही है। वह जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Baba Ramdev Viral Video देख यूजर्स बोला ‘बेमिसाल फिटनेस’

फिटनेस के अलग-अलग गुर दिखाते बाबा रामदेव वायरल वीडियो ने लोगों के दिल को जीत लिया है। इस वीडियो को 28 जनवरी को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 18 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ’59 की उम्र में बाबा की फिटनेस बेमिसाल है’। वहीं, ‘कई सारे लोग इसे योगा की पावर बता रहे हैं’। इसके साथ ही कुछ लोग इसे शिलाजीत का कमाल बता रहे हैं। वहीं, लोग बोल रहे हैं कि, इन्होंने गधी का दूध पिया हुआ है।

Exit mobile version