Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: Heart Problem से जूझ रहे मरीजों को बाबा...

Baba Ramdev Viral Video: Heart Problem से जूझ रहे मरीजों को बाबा ने दिया अचूक परमानेंट सॉल्यूशन, बीमारी से पीड़ित जरुर देखें

Baba Ramdev Viral Video: Heart Problem से पीड़ित मरीजों को ये वीडियो जरुर देखना चाहिए। क्योंकि इसमें बाबा राम देव कुछ खास उपाय बता रहे हैं। जिन्हें आजमाकर काफी हद तक दिल से जुड़ी परेशानियों को रोका जा सकता है। सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव वायरल वीडियो को काफी देखा जा रहा है।

0
Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Google Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: पिछले कुछ सालों में अचानक से Heart Problem बढ़ रही हैं। दिल की बीमारियों की जद में अब लगभग हर आयु और वर्ग के लोग आ रहे हैं। कई मामलों में तो अंग्रेजी दवाई खाने के बाद भी राहत नहीं मिलती है। ऐसे ही पीड़ितों के लिए Swami Ram Dev ने कुछ घरेलू उपचार बताएं हैं। इन्हें आजमाकर कुछ हद तक इससे दिल की बीमारियों पर कंट्रोल किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह दिल की बीमारियों से जूझ लोगों को सुझाव दे रहे हैं और बता रहे हैं, मरीज को क्या करना चाहिए और क्या नहीं? बाबा रामदेव वायरल वीडियो दिल के पीड़ितों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

Heart Problem से परेशान मरीजों को ये जरुर करना चाहिए

इस वीडियो में योग गुरु बता रहे हैं कि, कुछ लोग मानते है कि, बीपी के मरीजों और हार्ट पेशेंट को कपालभाति योग नहीं करना चाहिए जो लोग ऐसा सोचते हैं वो गलत हैं, योग दिल की बीमारियों में एक रामबाण इलाज की तरह काम करता है।

Watch Post

Video Credit: Swami Ramdev

बाबा हार्ट की बामारी के लोगों को कौन सा योग करना चाहिए उसके बारे में बता रहे हैं। वह कह रहे हैं कि, ये हार्ट की ब्लोकेज ठीक करते हैं। वीडियो में वह अनुलोग -विनोम करने के लिए बोल रहे हैं। Heart Blockage को खोलने के लिए वह अर्जुन की छाल खाने की सलाह भी दे रहे हैं।वह बता रहे हैं कि, जिन लोगों का प्लस रेट 200 तक पहुंच जाता है उन लोगों को योग करना चाहिए।

Baba Ramdev Viral Video सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा

वीडियो में बाबा रानदेव Heart Problems से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ योग बता रहे हैं। अगर नियमित रुप से इन्हें किया जाए तो काफी हद तक इस गंभीर बीमारी से राहत पायी जा सकती है।बाबा रामदेव के इस जानकारी से जुड़े वीडियो को Swami Ramdev नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर पिछले 2 सालों में 2 लाख 12 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स के कमेंट से लगता है कि, उन्हें बाबा की ये जानकारी काफी अच्छी लगी है। यूजर्स बाबा रामदेव की इस वीडियो को काफी लाभकारी बता रहे हैं।

ये पूरा आर्टिकल बाबा राम देव के यूट्यूब चैनल पर दी गई जानकारी के आधार पर बनाया गया है। अगर आपको दिल से जड़ी कोई गंभीर समस्या है तो पहेल डॉक्टर से संपर्क करें।

Exit mobile version