Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ‘चारों तरफ वासना..’ जवानी में बूढ़े हुए लोगों...

Baba Ramdev Viral Video: ‘चारों तरफ वासना..’ जवानी में बूढ़े हुए लोगों को बाबा ने बताया रामबाण इलाज, कमजोर यौन शक्ति को ऐसे बढ़ाएं

Baba Ramdev Viral Video: सोशल मीडिया पर योग गुरु बाबा रामदेव का वीडियो वायरल हो रहा है। उइसमें वो यौन बीमारियों से जूझ रहे लोगों को देसी इलाज के बारे में बता रहे हैं।

Baba Ramdev Viral Video
Baba Ramdev Viral Video: Picture Credit: Google

Baba Ramdev Viral Video: यौन कमजोरियों से जूझ रहे लोगों को बाबा रामदेव ने एक रामबाण इलाज बताया है। इसे आजमाकर वो अपनी कमजोर यौन शक्ति को मजबूत कर सकते हैं। इस वीडियो में योग गुरु Swami Ramdev जवानी में ही यौन कमजोरियों से जूझते लोगों को उपाय बात रहे हैं। वह बता रहा है कि, चारों चार वासना का वातावरण फैल रहा है। इसका प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है। जिसके चलते वो गलत आदतों में पड़कर Sexual Disorders का शिकार हो जाते हैं।

Sexual Disorders से निबटने के लिए देखें योग गुरु Swami Ramdev की वीडियो

यौन कमजोरियों से जूझते लोगों को Baba Ramdev Viral Video में बता रहे हैं कि, गलत आदतों के चलते आजकल की युवा पीढ़ी यौन संबंधी बीमारियों का शिकार हो रही है।जिसकी वजह से वो जवानी में ही बूढ़े हो जाते हैं।

Watch Video

Video Credit: Swami Ramdev

पेशाब के जरिए उनकी बॉडी के मुख्य पदार्थ निकल जाते हैं। ऐसे ही धातु रोग से निबटने के लिए बाबा बता रहे हैं कि, 15 से 30 मिनट तक नियमित कपालभााति अनुलोम-विलोम प्राणायाम करने से धातु रोगों से राहत पायी जा सकती है। वहीं, यौन कमजोरियों से जूझ रहे लोगों को बाबा आयुवैदिक उपाय बता रहे हैं। 100-100 ग्राम अश्वगंधा, शतावर सफेद मूली व कौच के बीज को लेकर पाउडर कर लें और इसमें 1-1 चम्मच सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करें। इससे फायदा मिलेगा। इसके साथ ही बता रहे है कि, नियमित रुप से दूध के साथ 3 से 5 खजूर और गुड़ का सेवन करने से भी यौन कमजोरियों से राहत पायी जा सकती है। इसके साथ ही पीड़ित 1-1 गोली चंद्रप्रभावटी, यौनामृत, शिलाजीत रसायन की 1-2 गोली सुबह और शाम ले सकते हैं। इस दौरान रोगी र्शीशासन और सर्वागासन , हाई बीपी और हृदय रोगी आसन ना करें।

Baba Ramdev Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद

इस वीडियो को Swami Ramdev नाम के यूट्यूब चैनल पर यौन दुर्बलता को दूर करने के लिए अपनाएं ये नियम , कैप्शन के साथ 5 साल पहले पोस्ट किया गया था। बाबा रामदेव की वीडियो पर 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 1 लाख 57 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो पर अधिकतर यूजर्स कमेंट करते हुए बोल रहे हैं कि, उन्हें बाबा के द्वारा बताई गई दवा से फायदा हो रहा है।

यह आर्टिकल /वेब स्टोरी केवल सामान्य जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। इसमें दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सुझाव या उपाय किसी पेशेवर डॉक्टर या विशेषज्ञ का नहीं हैं। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या, दवा या इलाज शुरू करने से पहले योग्य चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। DNP India Hindi इसमें दी गई जानकारी के उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा।

Exit mobile version