Sikar Viral Video: मानसून का सीजन चल रहा है। ऐसे में देशभर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं। इसके साथ ही पानी में डूबे घर और मैदानों के फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है। इस बीच राजस्थान से एक लड़की का वीडियो वायरल होने लगा है। इसमें वो पानी में डूबी सड़क से स्कूल जाने को मजबूर है। छात्रा आस-पास के इलाके की स्थिति दिखाते हुए बोल रही है कि, नेताजी तुम मौज करो हम तुम्हारे साथ हैं। इसके साथ ही वो तंज कसते हुए नेताओं को बोल रही है कि, एसी में बैठकर संघर्ष किया जा रहा है। ये Sikar जिले का वीडियो अब आग की तरह फैल रहा है।
स्कूल जाती छात्रा ने खोली सिस्टम की पोल
राजस्थान का ये Sikar Viral Video सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है। वीडियो में दिख रही स्कूली छात्रा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांव गाड़ोदा गांव की बताई जा रही है।
Watch Video
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, लड़की का आधा शरीर पानी में डूबा हुआ है और वो इलाके के विकास का जिम्मे उठाए लोगों पर तंज कर रही है, ‘नेताजी तुम मौज करो, हम तुम्हारे साथ हैं।’ इसके साथ ही छात्रा कह रहा है कि, एसी में बैठकर नेता जी संघर्ष कर रहे हैं। छात्रा आस-पानी पानी में डूबे सामान और इलाके को दिखाते हुए सिस्टम के झूठे दावों की पोल खोल रही है।
Sikar Viral Video देख यूजर्स लड़की के सपोर्ट में उतरे
इस वायरल वीडियो को AajTak ने अपने एक्स हैंडल से 9 जुलाई यानी का आज ही पोस्ट किया है। इस वीडियो पर 72000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘सरकार सिर्फ शहर वालों के लिए काम करती हैं गांव वालों को तो सीधा वोट के टाइम याद किया जाता हैं।’ दूसरा लिखता है, ‘नेताजी तुम मौज करो, हम तुम्हारे साथ हैं और हद से अधिक परेशानी बढ़ने पर अगर सवाल उठा भी दिया तो चिंता नी करना आपके समर्थकों ने कह देना है… अबे चल तू तो फलानी पार्टी का है।’ तीसरा लिखता है, ‘इस बहादुर Student को मेरा नमन।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।