Home Viral खबर Viral Video: पति के गुस्से पर चुप रही पत्नी तो सास को...

Viral Video: पति के गुस्से पर चुप रही पत्नी तो सास को लगा झटका, पार्सल आते ही ऐसा फटा ज्वालामुखी कि उड़ा दिए होश

Viral Video: यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां एक पत्नी अपने पति की के गुस्से को चुप होकर सहती है। इसके पीछे की साजिश जानकर पति और सास के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। देखें वायरल वीडियो।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया के इस युग में लोग वायरल वीडियो को टाइम पास करने के लिए काफी देखते हैं। ऐसे में आपको कंटेंट क्रिएटर की तरफ से बनाए गए कई Video मिल जाएंगे जो लोग काफी पसंद भी करते हैं। इस सबके बीच यह एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पति और पत्नी के बीच पंगे को जिस तरह से दिखाया गया है वह वाकई मजेदार है। यहां पति के गुस्से को पत्नी पहले तो बर्दाश्त कर लेती है लेकिन फिर बाद में ज्वालामुखी बनकर फटती है। इसके पीछे की की वजह पार्सल था। Viral Video का अंत आपको झटका दे सकता है।

Viral Video में पति के गुस्से को बर्दाश्त कर रही पत्नी सास को कर गई हैरान

वायरल वीडियो की शुरुआत एक पति से होती है जो अपनी पत्नी के गले को पकड़ कर चिल्ला रहा होता है कि “समझती क्या है तू खुद को मुझे गुलाम बनाकर रखेगी। आज के बाद तेरी एक नहीं सुनूंगा। अब जा जाकर खाना बना। वहीं इस वाक्य को Viral Video में लड़के की मां सुनकर खूब एंजॉय कर रही होती है फिर अपने बेटे के पास जाकर रहती है कि क्या बात है बेटा आज कुछ रिप्लाई नहीं की। वैसे तो बहुत झगड़ा करती है। पति भी शॉक्ड रहता है आज वह कुछ बोली क्यों नहीं। वह कहता है कि लगता है मेरा डर हो गया उसको।

पत्नी ने पार्सल आते ही दिखाया बदला हुआ तेवर

वहीं कुछ देर के बाद Viral Video में पत्नी दोबारा आती है और कहती है कि मुझे कुछ पैसे चाहिए पार्सल आया है। इस बार सांस कहती है दे दे बेटा अब सुधर रही है। पति अपना वॉलेट पत्नी की तरफ फेंक देता है लेकिन इसके बाद जो होता है वह आपको हैरान कर देगा। पत्नी फुल रौब में नजर आती है और कहती है कि “क्या रे मेरा पार्सल नहीं आया था इसलिए चुप थी अब बोल क्या बोल रहा था।” वायरल वीडियो का अंत वाकई काफी मजेदार है। 15 फरवरी को इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस Video को 576000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version