Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ‘जवानी में बूढ़ापा..’ बाबा की ये बात मान...

Baba Ramdev Viral Video: ‘जवानी में बूढ़ापा..’ बाबा की ये बात मान ली तो सेक्स दवाओं की जिंदगीभर नहीं पड़ेगी जरुरत, यौन दुर्बलता वाले जरुर देखें

Baba Ramdev Viral Video: यौन दुर्बलता से जूझ रहे लोगों को बाबा राम देव की ये टिप्स जरुर जाननी चाहिए। इन्हें अपनाने के बाद सेक्स दवाओं की जिंदगीभर जरुरत नहीं पड़ेगी। आज के युवाओं को ये वीडियो जरुर देखना चाहिए।

0
Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Baba Ramdev Viral Video Google

Baba Ramdev Viral Video: यौन दुर्बलता से जूझने वाले युवाओं की लिस्ट बढ़ती जा रही है। इससे निबटने के लिए वो मार्केट में मौजूद तमाम तरह की Sex Power Tablet भी ले रहे हैं। इसका खामियाजा कभी-कभी उन्हें जान देकर भुगतना पड़ता है। पार्टनर को खुश करने के लिए जल्दबाजी में लिया गया फैसला मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की यौन दुर्बलता दूर करने वाली दवा को लेते हुए Baba Ramdev Viral Video जरुर देख लीजिए। क्योंकि इस वीडियो में स्वामी रामदेव युवाओं को सेक्स पावर बढ़ाने की टिप्स दे रहे हैं। इसके साथ ही वह कारण भी बता रहे हैं कि, आज कल के युवाओं में ये समस्या इतनी बढ़ क्यों रही है?

यौन दुर्बलता से जूझ रहे लोगों को Baba Ramdev की टिप्स जरुर मानना चाहिए

बाबा रामदेव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि, आज कल का लाइफस्टाइल उन्हें यौन दुर्बलता की तरफ लेकर जा रहा है।

Video Credit Swami Ramdev

इससे निबटने के लिए वह अपने शरीर से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिन लोगों में जवानी में ही बूढ़ापा आ गया है, उन लोगों को रोजाना कपालभाती करना चाहिए। इसे रोजाना करने से स्टैमिना बढ़ाया जा सकता है। शरीर को ये अंदर से मजबूत बनाता है। इसके साथ ही पूरे शरीर के साथ सेक्स पावर को दुरुस्त करने वाली शिलाजीत को भी वह खाने की सलाह दे रहे हैं।

वह बता रहे हैं कि, जिन लोगों में धातु रोग की समस्या होती है वह अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें। इसके साथ ही वह रोजाना सीमित मात्रा में एक-एक चम्मच अश्वगंधा, शतावर, सफेद मूली और कौंच के बीज के पाउडर को सुबह-शाम दूध के साथ खाने के लिए भी बोल रहे हैं। इसके साथ ही वह यौन रोग के शक्तिवर्धक आयुवैदिक उपाय भी बता रहे हैं। वह सलाह दे रहे है कि, पीड़ित चन्द्रप्रभावती की 1-1 गोली और यौनमृत की 2-2 गोली और शिलाजीत की 1 से 2 दवाएं सुबह शाम दूध के साथ ले सकते हैँ। Baba Ramdev Viral Video सेक्स की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए ये एक रामबाण साबित हो सकता है।

Baba Ramdev Viral Video काफी तेजी से फैल रहा

बाबा रामदेव वायरल वीडियो को Swami Ramdev नाम के यूट्यूब चैनल पर 4 साल पहले अपलोड किया गय था। इस पर 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं 1 लाख 56 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।

Exit mobile version