Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ‘सेक्स के पीछे दुनिया बावड़ी…’ शादी...

Baba Ramdev Viral Video: ‘सेक्स के पीछे दुनिया बावड़ी…’ शादी से पहले खत्म हुए युवाओं को बाबा ने दिया ऐसा उपाय, यूजर बोला- ‘अद्भुत औषधि’

Baba Ramdev Viral Video: सेक्स संबंधित बीमारियों से जूझ रहे लोगों को स्वामी रामदेव वायरल वीडियो में ऐसा उपाय बताया गया है, जिसे जानने के बाद यूजर्स बाबा का धन्यवाद कर रहे हैं।

0
Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Google Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: युवाओं और मर्दों में सबसे बड़ी समस्या इन दिनों सेक्स से जुड़ी हुई देखने को मिल रही है। ऐसे ही लोगों के लिए योग गुरु Swami Ramdev ने वीडियो बनाया है और उन्हें देसी औषधियों की जानकारी देते हुए सेक्स जैसी गंभीर बीमारियों से बचने का उपाय बताया है। बाबा रामदेव वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि, ‘सेक्स के पीछे दुनिया बावड़ी है या फिर पागल है। इसी कारण वह अपनी सेक्स लाइफ को खराब कर लेते हैं। वीडियो में बाबा कुछ ऐसी देसी जड़ी-बूटियों की जानकारी दे रहे हैं, जिनके सेवन से खराब हो चुकी Sexual Life को ठीक किया जा सकता है।

Sexual Problems से लड़ रहे युवाओं को बाबा ने बता दी दवाई

इस Baba Ramdev Viral Video को Swami Ramdev नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

Video Credit: Swami Ramdev

वीडियो में बाबा शीघ्रपतन,Erectiledisfunction के बारे में बता रहे हैं। वह यौनाअमृत और पतंजलि योवन गोल्ड नाम की देसी औषधियों के फायदे बताते हुए कह रहे हैं कि, इन दवाओं ने लाखों लोगों को औलाद दी है और घरों को उजड़ने से बचाया है। इसके साथ ही वह कह रहे है कि, नामर्द हो चुके लोगों को भी पतंजलि यौवनामृत वटी से राहत मिली है। वह स्वर्णभस्म , रजत भस्म, हीरा भस्म, शिलाजीत, जायफल, केसर, सालम मिश्री, सालम पंजा, तालमखाना के बीज के फायदों के बारे में भी बता रहे हैं। इन देसी औषधियों से गंभीर बीमारी में राहत पायी जा सकती है। ये सेक्स से निराश हो चुके लोगों के लिए किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है। बाबा रामदेव बता रहे हैं, नामर्द हो चुके लोगों को इससे राहत मिलती है। बाबा बता रहे है कि, अंग्रेजी दवाओं को खाने वाले लोगों की हेल्थ खराब होती जा रही है।

Baba Ramdev Viral Video का यूजर्स उठा रहे लाभ

Swami Ramedev ने अपनी वीडियो के जरिए तमाम औषधियों के बारे में बताया है। इनके इस्तेमाल से Sexual Problems में राहत पायी जा सकती है। इस बाबा रामदेव वायरल वीडियो को यूट्यूब पर अभी हालहि में अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 14 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। अधिकतर यूजर्स बाबा रामदेव का धन्यवाद करते हुए इन देसी औषधियों की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तो इसे ‘अद्भुत औषधि’ बता दिया है।

Exit mobile version