Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ’खून की उल्टियां!’ 72 की उम्र में बिगड़े...

Baba Ramdev Viral Video: ’खून की उल्टियां!’ 72 की उम्र में बिगड़े Liver Cirrhosis को बाबा ने ऐसे किया रिवर्स, वीडियो मरीज जरुर देखें

Baba Ramdev Viral Video: बूढ़ी महिला ने 72 की उम्र में लिवर सिरोसिस को कैसे रिवर्स किया है? इसके बारे में बताया है. वीडियो में बाबा के साथ एक महिला मौजूद है जो कि, बता रही है कि, उसे खून की उल्टियां होती थीं. लेकिन बाबा के द्वारा बताए उपाय से वो ठीक हो गई.

Baba Ramdev Viral Video
Baba Ramdev Viral Video Picture Credit Google

Baba Ramdev Viral Video: लिवर यानी की गुर्दा शरीर का खास अंग होता है. इसका काम खून को शुद्ध करके अन्य बॉडी पार्ट तक पहुंचाना है. अगर इसमें थोड़ी सी दिक्कत होती है तो रोगी का जीना मुश्किल हो जाता है. लिवर से जुड़ी एक बीमारी Liver Cirrhosis है. इस बीमारी में गुर्दे पर निशान पड़ जाते हैं और रोगी की हालत ज्यादा बिगड़ने पर खून की उल्टियां होना शुरु हो जाती हैं. इतना ही नहीं अगर लिवर सिरोसिस का इलाज ना हो तो Liver Failure और Liver Cancer जैसी स्थिति तक पैदा हो सकती है. योग गुरु Swami Ramdev ने Liver Cirrhosis का इलाज बताया है. उनके साथ एक 72 साल की महिला मौजूद है जो कि, बता रही है कि बाबा के द्वारा बताए उपाय को करके किस तरह से खून की उल्टियों और लिवर सिरोसिस से राहत पायी जा सकती है.

Liver Cirrhosis से कैसे ठीक हुई 72 साल की महिला

इस बाबा रामदेव वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, योग गुरु के साथ एक बूढ़ी महिला खड़ी हुई है, जो बता रही है कि, 72 की आयु में लिवर सिरोसिस के कारण उसे खून की उल्टियां हुआ करती थी.

Watch Video

Video Credit: Swami Ramdev

वही, बूढी महिला की बहू बता रही है कि, 3 महीने पहले मां को खून की उल्टियां हुई थी डॉक्टर ने बताया लीव सिरोसिस है. जिसकी वजह से लिवर ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा. लेकिन इस उम्र में लीवर भी ट्रांसप्लांट नहीं होता है. तमाम इलाज करने के बाद भी खून की उल्टियां नहीं रुक रही थी. इसके बाद वह बाबा के आश्रम में आयी और तीन महीने में राहत मिल गई . इस दौरान पीड़ित महिला ने एलिवोग्रिट , सर्वकल्प क्वाथ, इम्यूनोग्रिट , पुनर्नवादि जैसी दवाओं का इस्तेमाल किया. ये Baba Ramdev Viral Video इस बीमारी से पीड़ितों के लिए लाभकारी हो सकता है.

Baba Ramdev Viral Video देख यूजर्स ने किया धन्यवाद

इस बाबा रामदेव वायरल वीडियो को Social Media प्लेटफॉर्म YouTube के Swami Ramdev चैनल से चंद घंटों पहले ही अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. इसे देखने के बाद यूजर्स बाबा का धन्यवाद कर रहे हैं. इस वीडियो में Liver Cirrhosis Reversal का उपाय बताया गया है.

Exit mobile version