Ballia Viral Video: रील्स बनाने के खुमार में लोग अपनी हदें भूल जाते हैं और उन्हें यह भी नहीं पता चलता कि आखिर वह क्या करें और क्या ना करें। आखिर क्या करने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और वह मुसीबत में फंस सकते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बलिया में डीएम ऑफिस के सामने जहां लड़की बेधड़क होकर डांस करती हुई नजर आ रही है। Video बनाने के बुखार में इस लड़की ने यह भी नहीं सोचा कि यह डीएम ऑफिस है। वहीं खुलेआम डांस करती हुई इस लड़की को देखने के लिए वहां लोग जमा हो जाते हैं ऐसा Ballia Viral Video के साथ कहा गया है।
लड़की ने डांस के नाम पर बलिया वायरल वीडियो में उड़ा दिया गर्दा
Ballia Viral Video की बात करें तो इसे @priyarajputlive x चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “बलिया में डीएम ऑफिस के आगे ठुमके लगा रही है लड़की, डीएम दफ्तर के गेट के सामने बेधड़क नाच रही है और आसपास लोग खड़े होकर नजारे देख रहे हैं।” वीडियो में आप देखेंगे कि क्रॉप टॉप ब्लैक जींस और व्हाइट ओपन शर्ट को स्टाइल कर रही यह लड़की जबरदस्त डांस कर रही है और वह रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। अपनी अदाओं से वार कर रही यह लड़की कभी अपने खुले बालों से खेलता है तो कभी ऐसे ठुमके लगाती हैं कि कोई भी इस नजारे को देखने के लिए रुक जाए।
Ballia Viral Video को देख लोग लेने लगे मजे
इस बलिया वायरल वीडियो में लड़की का रील का बुखार देखने के बाद लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कहा ऑर्केस्ट्रा वाली अब मुफ्त में सर्विस दे रही है तो एक ने कहा बेशर्मी का दौर चल रहा है। एक यूज़र ने लिखा हद हो गई ऐसी लड़कियों को रुकने का नाम नहीं ले रही है तो एक ने कहा इसी को सच्चा लोकतंत्र कहते हैं। एक यूजर ने कहा कुछ भी कहो डांस तो बढ़िया है। कुछ यूजर्स नारी सशक्तिकरण से जोड़कर भी मजे ले रहे हैं। जहां इस Ballia Viral Video को 7300 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।