Bengaluru Viral Video: महिला की सुरक्षा को लेकर देश में अक्सर बातें बनाई जाती है लेकिन इस सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी महिला का सम्मान करते हैं। उनकी हिफाजत को सर्वोपरि रखते हैं। बेंगलुरु की एक महिला ने रात 11:45 पर रैपिडो बुक किया और फिर कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से यह बेंगलुरु वायरल वीडियो चर्चा में है। देर रात रैपीडो बुक करने के बाद महिला ने सोचा भी नहीं होगा कि यह सफर जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है और कैसे बेंगलुरु वायरल वीडियो में रैपीडो की सवारी महिला की जिंदगी की कहानी बन जाती है।
आधी रात महिला के साथ बेंगलुरु वायरल वीडियो में महिला के साथ हुआ कांड
जहां तक बेंगलुरु वायरल वीडियो की बात करें इसके साथ ही यह बताया गया कि महिला ने 11:45 बजे रैपीडो बुक की लेकिन बाइक एक गड्ढे में चली जाती है और चेन टूट गई। जिसकी वजह से लड़की परेशान हो गई लेकिन रैपीडो ड्राइवर ने राइड खत्म करने की बजाय लड़की से कहा हम इसे ठीक कर देंगे और मैं आपके घर छोड़ दूंगा। लड़की का कहना है कि ऐसे पल ने मुझे याद दिलाया कि इंसानियत अभी भी मौजूद है।
Bengaluru Viral Video में रैपिडो बाइक ड्राइवर ने महिला की सुरक्षा की ली जिम्मेदारी
इसके साथ बेंगलुरु वायरल वीडियो को लेकर यह भी कहा गया कि रात 12:50 पर बाइक के चैन को ठीक कर लड़की को रैपिडो बाइक ड्राइवर ने घर छोड़ा। रात के अंधेरे में जब कोई सड़क पर नहीं दिख रहा था तब लड़की के लिए रैपिडो बाइक ड्राइवर मसीहा बना। 38 किलो का सफर रोमांचक बन गया क्योंकि लड़की की कहानी वाकई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है। बेंगलुरु वायरल वीडियो को देख लोग रैपिडो ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं। जिस तरह आधी रात को उसने महिला की सुरक्षा के लिए जो किया वह वाकई दिल जीतने लायक है।
@NewsAlgebraIND X चैनल से शेयर किए गए बेंगलुरु वायरल वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग रैपीडो बाइक ड्राइवर की तारीफ करते हुए इस खास बता रहे हैं।
