सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरBengaluru Viral Video: आम इंसान की सालाना कमाई महीने में उड़ाते हैं...

Bengaluru Viral Video: आम इंसान की सालाना कमाई महीने में उड़ाते हैं ये कपल, फिटनेस से लेकर ग्रूमिंग तक का खर्चा देख हिल गए यूजर्स

Date:

Related stories

Bengaluru Viral Video: आजकल बड़े शहरों में रहना कितना मंहगा है ये तो सब जानते है और मिडिल क्लास नौकरी पेशा लोगों के लिए अगर अच्छी सैलरी न हो तो ये सिर्फ एक सपना बनकर रह जाता है। हाल ही में बंगलुरू जो कि भारत के सबसे महंगे शहरों में से एक है, के एक कपल ने अपना महीने का खर्च बताया जिसे जानकर आम सोशल मीडिया यूजर्स झटका खा गए। बेंगलुरु वायरल वीडियो में इस कपल ने अपने खाने पीने , घर के रेंट, ट्रैवल खर्चे , विदेश यात्रा , फिटनेस ट्रेनर खर्च से लेकर तमाम चीजें गिनवा दी और साथ ही ये भी बताया कि वो इतना कुछ खर्च करने के बाद 1 लाख की सेविंग भी कर पाए है। Bengaluru Viral Video में कपल के अनुसार उन्होंने एक महीने में कुल 5 लाख 90 हजार खर्च किए और इतना जानकर लोगों का हाल बेहाल हो गया।

बेंगलुरु वायरल वीडियो पर लोग ले रहे चटकारे

Bengaluru Viral Video देख कई यूजर्स का पूछना है कि खर्च तो बता दिया पर अपनी सैलरी भी तो बताओ क्योंकि एक महीने में 5 लाख से ऊपर खर्च करना किसी मिडिल क्लास के बस की बात नहीं है जब तक कि उसके यहां कोई इमरजेंसी या शादी जैसी कोई बड़ी बात हो। कई यूजर्स ने मजे लेते हुए लिखा कि ये जो इतना खर्च किया है वो काली बजरी का धंधा करके कमाया था या फिर ब्लैक मनी था। वहीं एक यूजर ने लिखा क्या आपके पैरेंट्स राजनेता है या फिर कॉरपोरेट अधिकारी। जाहिर सी बात है अब कोई इतना खर्च बनायेगा तो सवाल तो उठेंगे ही। इसके अलावा कुछ यूजर्स का कहना है कि आप काम रहे हो तो खर्च कर सकते हो जिसकी कमाई नहीं है वो बेचारा क्या ही करेगा।

Bengaluru Viral Video के कपल का मंथली खर्चा देख सटके यूजर्स

Bengaluru में रहने वाले इस कपल ने बताया कि हाउस रेंट के लिए 42000 खर्च करते हैं। फिटनेस के लिए पर्सनल ट्रेनर्स रखने वाले ये कपल 40000 खर्च करते हैं। ग्रॉसरी के लिए 20000 खर्च करते हैं तो बाहर खाने से लेकर ऑर्डर करने तक में 13000 खर्च करते हैं। ट्रैवल करने के लिए साढ़े 3 रुपए खर्च किए। 1 लाख का खर्चा इन्वेस्टमेंट और ग्रूमिंग गिफ्टिंग का खर्चा 15000 के आसपास है।

कपल ने escapetolandscapes इंस्टाग्राम से बेंगलुरु वायरल वीडियो के अंत में यूजर्स से कहा कि अगर कोई और उनकी तरह अपना मंथली खर्चा ट्रैक करना चाहता ही तो उन्हें जरूर बताए। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इन्होंने तो खर्चे के ऊपर रील बना कर खुद को वायरल कर लिया यहां तो खर्चे की गिनती करने में ही डर लगता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories