Home Viral खबर Bhabhi Viral Video: Pawan Singh के ‘धनी हो सब धन’ Bhojpuri Song...

Bhabhi Viral Video: Pawan Singh के ‘धनी हो सब धन’ Bhojpuri Song पर भाभियों ने किया तूफानी डांस , देखते ही आ रहा मजा

Bhabhi Viral Video: सोशल मीडिया पर भाभियों का एक डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह Pawan Singh के 'धनी हो सब धन' Bhojpuri Song पर मटक रही हैं।

0
Bhabhi Viral Video
Bhabhi Viral Video

Bhabhi Viral Video: सर्दी के मौसम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भाभियों का एक बेहद खूबसूरत डांस वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस भाभी वायरल वीडियो (Bhabhi Viral Video) में चार-पांच भाभियां बहुत ही सुंदर डांस कर रही हैं। ये सभी भाभियां पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के सुपरहिट भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song ) ‘धनी हो सब धन’ पर मटक रही हैं और तहलका मचा रही हैं।

Pawan Singh के Bhojpuri Song ‘धनी हो सब धन’ पर झूमकर नाची भाभियां

इस सभा भाभियों ने अपने लाजवाब डांस से समां बांध दिया है। वीडियो को Alone नाम के एक्स अकाउंट से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, भाभी लोग ऐसा डांस करके शादी में समा बांध देती हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कई सारी भाभियां ‘धनी हो सब धन’ भोजपुरी गाने पर थिरक रही हैं। इस भी महिलाओं ने डीजे पर डांस से आग लगा रखी है। सभी भाभियां बहुत ही सुंदर हैं और अपनी अदाओं से यूजर्स का दिल धड़का रही हैं। इन महिलाओं के एक्सप्रेशन ने लोगों का दिल जीत लिया है। यहीं वजह है कि, भाभियों का ये डांस वीडियो (Bhabhi Dance Video) इतना वायरल हो रहा है।

Bhabhi Viral Video देख क्या बोल रहे लोग?

भाभियों की शानदार परफॉर्मेंस से भरे इस वीडियो को 23 दिसंबर को एक्स पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर अभी तक 91 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।एक यूजर लिखता है कि, ‘रहेगा भाभियों का जलवा’। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘ वाह भाभियां तो गर्दा उड़ा रही हैं’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version