Monday, February 17, 2025
HomeViral खबरBhabhi Viral Video: कहर! हरियाणवी सॉन्ग पर भाभी के बिंदास मूव्स देख...

Bhabhi Viral Video: कहर! हरियाणवी सॉन्ग पर भाभी के बिंदास मूव्स देख मस्त हुआ सोशल मीडिया, DJ फ्लोर पर लगा दी आग

Date:

Related stories

Bhabhi Viral Video: भाभी वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं और इसे देखने के बाद लोग घूमने को भी मजबूर हो जाते हैं। Hariyanvi Song पर इस भाभी का धमाकेदार डांस देखने के बाद आपका पिडल गार्डन गार्डन हो जाएगा और यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग मत मस्त होते हुए नजर आ रहे हैं। Bhabhi Viral Video में भाभी का डांस निश्चित तौर पर तूफानी है और वह डीजे फ्लोर पर गर्दा उड़ती हुई नजर आ रही है। यही वजह है कि यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा में है और लोग ताबड़तोड़ कमेंट करने में पीछे नहीं है।

Bhabhi Viral Video में भाभी ने मचा दी तबाही

@Fun_and_Viral_ X चैनल से शेयर किए गए इस भाभी वायरल वीडियो में ग्रीन कलर की साड़ी और माथे पर गजरा लगाई हुई भाभी नजर आ रही है। बोल्ड ब्लाउज में भाभी की खूबसूरती निखर कर सामने आ रही है। वह हरियाणवी सॉन्ग पर जिस तरह से फूल धमाल मचा रही है वह लोगों के झूमने को मजबूर कर देने के लिए काफी है। यही वजह है कि इस Bhabhi Viral Video को देखने के बाद आप क्रेजी हो जाएंगे और 31 सेकंड के इस भाभी वायरल वीडियो ने खलबली मचा दी है। इसका वाकई कोई जवाब नहीं है और वह फ्लोर पर तूफान मचाती नजर आई।

भाभी वायरल वीडियो में भाभी का Dance देख यूजर्स हुए क्रेजी

इस Bhabhi Viral Video को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा वाह मजा आ गया तो एक ने कहा बहुत अच्छा डांस परफॉर्मेंस। एक ने लिखा वाह तो एक ने कहा मस्त डांस। एक यूजर ने लिखा अमेजिंग तो एक ने कहा जलवा तो भाभियों का है। एक यूजर ने लिखा ग्रेट डांस तो एक ने कहा बहुत-बहुत सुंदर डांस। भाभी वायरल वीडियो में Hariyanvi Song ‘सॉलिड बॉडी’ पर पर जिस तरह से धमाल मचा रही है वह वाकई किलर है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories