Bhabhi Viral Video: हरियाणवी सॉन्ग पर ननद के साथ भाभी फुल ऑन धमाल मचाती हुई नजर आई। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह Video लगातार Viral हो रहा है। इस भाभी वायरल वीडियो में न सिर्फ ननद भाभी की बॉन्डिंग बल्कि दोनों डांस के मामले में भी एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं। यह किसी फैमिली फंक्शन का वीडियो प्रतीत हो रहा है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ इंटरटेनमेंट और फन के लिए बनाया है। आपको कैसा लगा ननद भाभी का यह डांस वीडियो और कौन किसे दे रही है टक्कर। आइए देखते हैं इस Bhabhi Viral Video जो है मजेदार।
Bhabhi Viral Video में इस तरह ननद भाभी की जोड़ी ने बांधा समा
भाभी वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें किसी बर्थडे फंक्शन में ननद हरियाणवी डांस करती है और फिर अपने धुआंधार डांस से वहां समा बांध देती है। न सिर्फ खुद बल्कि वह अपनी भाभी को भी कुछ इस तरह नचाती है कि उसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी क्रेजी हो जाएंगे। हरियाणवी सॉन्ग Kalko पर डांस कर रही ननद भाभी की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां अपनी अदाओं से गर्दा उड़ा रही है। वहीं भाभी भी नाचने में पीछे नहीं रहती हैं। कुछ देर में भाभी भी दिल खोलकर नाचने लगती है और यह वीडियो वाकई काफी मजेदार है।
Bhabhi Viral Video में भाभी और ननद हरियाणवी सॉन्ग पर दे रही टक्कर
anshuyadav__official इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस Video के कैप्शन में ननद भाभी लिखा हुआ है और इस पर 7000 से ज्यादा लाइक्स मिले है। 21 मई 2024 को जारी इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। भाभी वायरल वीडियो निश्चित तौर पर धमाकेदार है। वहीं इसे देखने के बाद लोग क्रेजी नजर आ रहे हैं। Bhabhi Viral Video पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। हरियाणवी सॉन्ग पर भाभी वायरल वीडियो में ननद और भाभी का यह डांस देख आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे।