Monday, March 17, 2025
HomeViral खबरBhabhi Viral Video: Wow! फंक्शन में भाभी बनी रेड ब्यूटी, लहंगा चोली...

Bhabhi Viral Video: Wow! फंक्शन में भाभी बनी रेड ब्यूटी, लहंगा चोली में दिखाए ऐसे जानलेवा मूव्स कि मच गया गदर

Date:

Related stories

Bhabhi Viral Video: शादी, पार्टी हो या फिर कोई फंक्शन, जब तक म्यूजिक और डांस का तड़का न लगे तो पार्टी अधूरी लगती है। सोशल मीडिया पर भी डांस के दीवानों की कोई कमी नहीं है तो डांस वीडियो वायरल होते ही रहते है। आए दिन किसी भाभी का Dance Video वायरल होता है तो कभी लड़कियां अपनी अदाओं से जादू बिखेरती नजर आती है। अब एक और भाभी वायरल वीडियो तेजी से पसंद किया जा रहा है जिसमें दो भाभियां लाल रंग की ड्रेस में गदर मचा रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे है और इनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे है।

Bhabhi Viral Video में शानदार मूव्स से माहौल रंगीन करती आई नजर

ये भाभी वायरल वीडियो किसी फंक्शन का लग रहा है और हरियाणवी गाने पर काफी लोग थिरकते नजर आ रहे है पर इन सबमें लाइम लाइट लूट ले गई दो भाभियां जिन्होंने अपने शानदार मूव्स से माहौल रंगीन कर दिया। इस Bhabhi Viral Video में एक भाभी लाल लहंगे चोली में नजर आ रही है वहीं दूसरी भाभी लाल साड़ी में कहर बरपा रही है। दोनों के बीच जबरदस्त डांस ट्यूनिंग देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से कर रहे है और कह रहे है कि इन भाभियों ने तो बॉलीवुड को भी मात दे दी है।

भाभी वायरल वीडियो में भाभी को बवाल डांसर बता रहे यूजर्स

ये Bhabhi Viral Video डेस्टिनी नाम के X अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है कि भाभी जी ने अपनी अदाओं से सबको पानी पानी कर दिया। कई यूजर्स ने भाभी को बवाल डांसर बताते हुए उन्हें शानदार और दिल जीतने वाली परफॉर्मेंस वाला भी कहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भाभी को रेड ब्यूटी जैसे कमेंट्स भी दिए है। अब इतना गजब का डांस करने वाली ये भाभी है कौन इसका पता तो नहीं चल पाया है पर यूजर्स ने इच्छा जाहिर की है कि इनके ओर विडियोज सोशल मीडिया पर आने चाहिए।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories