Home Viral खबर Bhagalpur Viral Video: ‘हम भीख मांगते रह गए’ लड़की को ट्रेन से...

Bhagalpur Viral Video: ‘हम भीख मांगते रह गए’ लड़की को ट्रेन से फेंका, मृतक की बहन ने RPF पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

Bhagalpur Viral Video: सोशल मीडिया पर बिहार के भागलपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर चोरों ने एक लड़की को चलती हुई ट्रेन से फेंक दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। अब मृतका की बहन ने रेलवे पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Bhagalpur Viral Video
Picture Credit: FirstBiharJharkhand x Bhagalpur Viral Video

Bhagalpur Viral Video: बिहार के भागलपुर से दर्दनाक घटना सामने आयी है। यहां पर चोरों ने लड़की को चलती हुई ट्रेन से फेंक दिया। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। इस घटना के बाद लड़की की बहन ने रेलवे पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, उसने RPF से मदद की भीख मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। अब ये भागलपुर वायरल वीडियो एक्स पर काफी देखा जा रहा है। मृतका की बहन हादसे के बाद कई गंभीर आरोप लगा रही है।

Bhagalpur Viral Video: ट्रेन हादसे में मरने वाली लड़की के परिजनों के गंभीर आरोप

इस Bhagalpur Viral Video को FirstBiharJharkhand नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “भागलपुर: चोर ने चलती ट्रेन से एक छात्रा को धक्का दे दिया, जिससे वह प्लेटफॉर्म पर गिरकर घायल हो गई और तड़पती रही। एंबुलेंस के इंतजार में उसने दम तोड़ दिया।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की बहुत बुरी तरह से रो रही है और अपनी बहन की मौत का जिम्मेदार RPF को ठहरा रही है। उसका कहना है कि, अगर समय पर गाड़ी का इंतजाम रेलवे करा देता तो ये हादसा नहीं होता। लड़की का कहना है कि, वह रेलवे कर्माचरियों के सामने मदद के लिए भीख मांगती रही लेकिन, किसी ने भी मदद नहीं की, इस दौरान वह काफी रो रही है और वहां के लोगों को इसका जिम्मेदार ठहरा रही है।

चोरों ने लड़की को चलती हुई ट्रेन से दिया धक्का

आपको बता दें,ये दर्दनाक हादसा भागलपुर से कामाख्या जा रही ट्रेन में हुआ है। यहां पर एक छात्रा के साथ कुछ चोरों ने लूटपाट की और इसके बाद रोकने की कोशिश कर रही लड़की को चलती हुई ट्रेन से फेंक दिया। मृतका का नाम काजल कुमारी बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद रेल पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप परिजन लगा रहे हैं। उनका कहना है कि, उनकी मदद किसी ने भी नहीं की। मृतका की बहन जया ने हादसे की जानकारी मीडिया को दी है। परिजनों का कहना है कि, अगर लड़की को समय पर इलाज मिल जाता तो ये हादसा नहीं होता।

Exit mobile version