UP Viral Video: शिक्षक वो होते हैं जिन पर हमारे अपने परिवार के लोग भरोसा करते हैं और उनके पास हमें कुछ सीखने समझने के लिए भेजते हैं। जब वही शिक्षक घिनौनपन पर उतर जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। जहां एक शिक्षक अपनी छात्र के साथ गलत हरकतें करने की कोशिश करता था और जब यह खबर सामने आई तो कलयुगी टीचर को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। यूपी वायरल वीडियो में छात्रा ने इस बारे में अपनी आप बीती सुनाई है। यह कहानी निश्चित तौर पर उन टीचर्स पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है जो शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकतें करने से बाज नहीं आते।
UP Viral Video में छात्रा ने खुद किया कलयुगी शिक्षक का पर्दाफाश
यूपी वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें छात्रा बताती है कि वह दसवीं क्लास में पढ़ती है और उसकी उम्र 14 साल है। 14 साल की छोटी उम्र में यह लड़की शिक्षक की वजह से इस कदर परेशान हो गई कि वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गई। जब इस बारे में स्कूल प्रशासन ने कोई भी रुख नहीं किया तब छात्रा पुलिस में पहुंची। कलयुगी शिक्षक के बारे में पर्दाफाश होने के बाद यूजर्स UP Viral Video पर अपनी अपनी टिप्पणी दे रहे हैं और यह लोगों के खून को खौलाने के लिए काफी है।
स्कूल के बाद फोन पर भी छात्रा को परेशान करने से बाज नहीं आता था शिक्षक
यूपी वायरल वीडियो में छात्र कहती है कि स्कूल के बाद शिक्षक उस पर कभी बाथरूम में तो कभी घर जाने के लिए दबाव डालता था। वह कहती है कि व्हाट्सएप पर कॉल भी करता था मैसेज भी करता था और लोकेशन पूछता था कि आखिर वह कहां है। जब वह अपने भाई के साथ जाती थी तब शिक्षक ने उसे भाई के साथ आने के लिए भी मना कर दिया। छात्रा बताती है कि वह स्कूल प्रशासन से इस बारे में शिकायत दर्ज की लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया जबकि कहा गया था कि वे स्कूल टीचर को निकाल देंगे।
UP Viral Video पर पुलिस का एक्शन
बता दे, @SachinGuptaUP x चैनल से इस यूपी वीडियो को शेयर किया गया है। वहीं इस पर ललितपुर पुलिस ने अपनी बात कही है और लिखा है कि “प्रकरण में थाना महरौनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।” यूपी वायरल वीडियो को अब तक 83000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।