Sunday, December 1, 2024
HomeViral खबरBigg Boss 18: Ashneer Grover की किस बात से भरे बैठे थे...

Bigg Boss 18: Ashneer Grover की किस बात से भरे बैठे थे Salman Khan? मौका मिलते ही TV पर कर डाला बेइज्जत, वीडियो वायरल

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 18) के वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हैं। इस बार भी फैंस कुछ ऐसा ही सोच रहे थे लेकिन, सलमान खान (Salman Khan) ने दर्शकों को तब हैरान कर दिया जब करोड़पति अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को टीवी पर बुरी तरह से रोस्ट कर दिया। सलमान खान ने शो पर आए भारत पे (BharatPe )के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पूर्व जज को उनके पुराने बयान पर बुरी तरह से बेइज्जत किया। सलमान खान ने बिजनेसमैन के द्वारा खुद के ऊपर दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए दोगलापन का आरोप लगाया। अब इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Bigg Boss 18 New Promo में Ashneer Grover की क्लास लगाते दिखे Salman Khan

Video Credit Rahasya Live

आपको बता दें, (Bigg Boss 18 New Promo) आया है। इस प्रोमो में वीकेंड के वार की कुछ खास झलकियां देखने को मिल रही है। (Bigg Boss 18) प्रोमो में सलमान खान घरवालों की क्लास तो लगा ही रहे हैं। इसके साथ ही (Ashneer Grover) की भी क्लास लगा रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो को Rahasya Live नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

शो में आए अशनीर ग्रोवर से सलमान खान पूछते हैं..”मेरे बारे में मैंने आपसे कुछ कहते हुए सुना है.. आपने कहा कि ‘हमने तो इसको इतने में साइन कर लिया.. सब फिगर भी आपने गलत दे दिया.. फिर ये दोगलापन क्यों? इस पर अशनीर जवाब देते हैं कि, ” हमने जब आपको ब्रांड एंबेसडर चुना, मुझे लगता है कि यह सबसे स्मार्ट फैसला था.. इस पर सलमान खान हां मैं जवाब देते हैं और उसके बाद बोलते हैं कि, …मैंने आपका वीडियो देखा है वो एटीट्यूड अलग था.. अशनीर इस पर जवाब देते हैं कि, वो एक पॉडकास्ट था जिसमें मैंने बोला.. इस दौरान अशनीर ग्रोवर की आवाज काफी डाउन थी। अशनीर और सलमान खान की ये बात अब वायरल हो रही है।

Ashneer Grover और Salman Khan का क्या है विवाद?

Video Credit Here We Vibe

आपको बता दें, दो साल पहले Ashneer Grover ने Salman Khan पर एक पॉडकास्ट में बयान दिया था। जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो में वह बोल रहे थे कि, 2019 में सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लिया…मैरे पास पैसे भी नहीं थे.. लेकिन सलमान खान की टीम को अप्रोच किया। सलमान खान ने 7.50 करोड़ मांगे.. इस पर मैंने सोचा सलमान खान को इतना पैसे दूंगा फिर ऐड पर लगेंगे..लगभग 20 करोड़ रुपए लगेंगे.. फिर मैंन सलमान खान को कम पैसे करने के लिए बोला और बात 4.50 करोड़ में बनी.. एक टाइम पर तो सलमान खान का मैनेजर मुझे बोलने लगा था भिंडी खरीदने आए हो क्या? अशनीर के इसी बयान पर सलमान खान ने क्लास लगाई है। अशनीर के इस खुलासे भरे वीडियो को Here We Vibe नाम के यूट्यूब चैनल पर दो साल पहले अपलोड किया गया था।

इसी घटना जिक्र करते हुए सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर की क्लास लगाई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories