Home Viral खबर Bijnor Viral Video: बेवफा सनम पर आफत बनकर टूटी गर्लफ्रेंड, सरेआम थप्पड़...

Bijnor Viral Video: बेवफा सनम पर आफत बनकर टूटी गर्लफ्रेंड, सरेआम थप्पड़ बरसाते हुए ऐसे सिखाया सबक

Bijnor Viral Video: सोशल मीडिया पर एक एक गर्लफ्रेंड के द्वारा ब्यॉयफ्रेंड की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वह बेरहमी से उसे पीट रही है। लड़की ब्रेकअप से परेशान थी। जिसके बाद उसने लड़के को पीट दिया।

Bijnor Viral Video
Picture Credit: TRUE STORY x Bijnor Viral Video

Bijnor Viral Video: यूपी के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एर गर्लफ्रेंड ने सरेआम बस अड्डे पर ब्यॉयफ्रेंड की कुटाई कर दी। हैरानी की बात ये है कि, वह बिना कुछ कहे पिटता रहा। खबरों की मानें तो युवती ब्रेकअप से परेशान थी। लड़का उसका फोन नहीं उठा रहा था। जिसकी वजह से वह चंडीगढ़ से बिजनौर पहुंच गई और उसने प्रेमी को भीड़ के बीच ही पीटना शुरु कर दिया। अब इस बिजनौर वायरल वीडिया पर यूजर्स चुटकी लेते हुए मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गर्लफ्रेंड ने ब्यॉयफ्रेंड को सरेआम पीट दिया

इस Bijnor Viral Video को TRUE STORY नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “UP के बिजनौर बस स्टैंड पर उस समय भीड़ इकठ्ठा हो गई जब चंडीगढ़ से अपने बॉयफ्रेंड को तलाश करते हुए युवती बिजनौर पहुंच गई। बॉयफ्रेंड उसकी कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। युवती को एक बच्ची संग बिजनौर आ गई। किसी तरह युवक को बस अड्डा बुलवा लिया। मार खाने के बाद गर्लफ्रेंड को बुलेट बाइक पर साथ ले गया। ” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़का खड़ा हुआ है और एक लड़की बुरी तरह से चिल्ला रही है। इसके बाद वह लड़के का कॉलर पकड़कर थप्पड़ बरसाना शुरु कर देती है। इस दौरान वह लगातार थाने ले जाने की बात कह रही है। लड़का भी चुपचाप खड़े होकर पिटता रहता है और अंत में उसे वहां से ले जाता है।

Bijnor Viral Video पर यूजर्स दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं

प्रेमिका के द्वारा प्रेमी की सरेआम पिटाई के इस वायरल वीडियो को जब Social Media यूजर्स ने देखा तो वह मजेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक लिखता है, “मतलब अब आदमी ब्रेकअप भी नहीं कर सकता है.. कहां से आती हैं ऐसी महिलाएं”। दूसरा लिखता है, ” भारी भीड़ के बीच थप्पड़ों के बाद अब जेब भी खाली होगी इसकी थाने जाने के बाद।” तीसरा लिखता है, “वाह, गर्लफ्रेंड ने रौद्र रूप दिखाया और बेवफा प्रेमी को थप्पड़…” इस वीडियो पर यूजर्स की काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Exit mobile version