Bijnor Viral Video: बिजनौर वायरल वीडियो की बात करें तो यहां एक महिला तीन बच्चों की मां होने के बावजूद अपने पति को छोड़कर आशिक के साथ नौ दो ग्यारह हो जाती है। वही बाद में जब पति और घर वाले उसे खोजने की कोशिश करते हैं तो एक Viral Video के जरिए वह सख्त चेतावनी देती हुई दिखती है। इतना ही नहीं मोदी सरकार को भी घसीटती हुई नजर आती है। वायरल वीडियो पर लोग रिएक्शन देने में पीछे नहीं है।
Bijnor Viral Video में मोदी सरकार को लेकर कहीं ये बात
वायरल वीडियो में महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही है और इस दौरान पति को सरेआम धमकी देती है। वह कहती है, “मेरा पीछा करना बेकार है। अपना पैसा भी लगाओगे और अपना टाइम भी खराब करोगे। इससे बेहतर यह है कि तुम सुकून से जिंदगी काटो और मुझे भी काटने दो। बस मेरा यही कहना था कि अगर तुम ज्यादा परेशान करोगे तो तुम पैसा लगाकर केस करवाओगे लेकिन मैं बिना पैसे के केस ठोक दूंगी। तुम्हें पता नहीं अब मोदी की सरकार चल रही है। मैं छोटी नहीं हू। काफी दिन तक सोचने के बाद मैंने सोच-समझकर फैसला किया है।”
Bijnor Viral Video में पति को लेकर महिला ने किए खुलासे
इतना ही नहीं अपनी सफाई में महिला बिजनौर वायरल वीडियो में यह कहती हुई नजर आती है कि “मैंने यह कदम तब उठाया जब तुमने मेरा साथ छोड़ दिया। जो साथ देने का वादा करके लाया था, वही पति अब कहता था कि कपड़े खुलवाकर मारूंगा। थूक चटवाऊंगा, ये उल्टी-सीधी बातें मुझसे बर्दाश्त नहीं होती थीं, इसलिए मैं अपने प्रेमी के साथ उसके घर आ गई। अब तुम मेरा पीछा कर रहे हो और तुम्हें यह भारी पड़ जाएगा।
Viral Video में घरवालों से दिखी नाराजगी
बिजनौर वायरल वीडियो में तीन बच्चों की मां होने के बाद भी यह कहती हुई दिखती है, “मेरी मर्जी, मेरी जिंदगी। मैं जब तुम्हें फोन करूं, तब बताना। मैं अपने प्रेमी के साथ बहुत खुश हूं। ये चाहे मुझे कैसे भी रखे, मैं हर तरीके से खुश हूं। जिंदगी में इससे इज्जत दी है। तुम्हारे घर गए तो तुमने सुनाया, अपने मायके लौटी तो वहां सुनाया गया जबसे मेरे पिता चले हुए, किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।”
Bijnor Viral Video को देखने के बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखे। एक यूजर ने कहा सीमा भौजी तो बाकी यूजर्स महिला को इस हरकत के लिए ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे हैं और मजे ले रहे हैं।