Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरBride Groom News: पैसे की पावर! 28 साल की दुल्हन ने 52...

Bride Groom News: पैसे की पावर! 28 साल की दुल्हन ने 52 साल के दूल्हे की बाहों में बांहे डालकर रचाई शादी, देखने वाले बोले ‘ये क्या देखना पड़ रहा है ‘

Date:

Related stories

Bride Groom News: यह बात तो आपने सुनी ही होगी कि, पैसे में सब कुछ खरीदने की ताकत होती है लेकिन, ऐसी पावर शायद आज पहली बार देख रहे होंगे. एक 28 साल की बेहद खूबसूरत लड़की 55 साल के आदमी से शादी रचा रही है. वह सिर्फ शादी नहीं रचा रही बल्कि उसकी बाहों में हाथ डालकर अपनी खुशी को जाहिर भी कर रही है. यह फोटो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि, देखने वाले सन रह गए उन्हें समझ नहीं आ रहा है इस पर क्या रिएक्ट करें? कुछ लोगों का कहना है की लड़कियां पैसों के लिए अक्सर यह कर जाती हैं.

55 साल के आदमी से 28 साल की लड़की ने की शादी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस पोस्ट की कोई अधिकारी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसे काफी देखा जा रहा है.

Watch Post

पिक्चर पर लिखा आ रहे कैप्शन से पता चलता है कि आदमी की सरकारी नौकर है. लड़की की उम्र 28 साल है तो वहीं आदमी 55 साल का है .दोनों की उम्र में काफी फासला है. लेकिन नौकरी की वजह से ये फासला शायद घट गया है. दोनों एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं . जिसने भी इस फोटो को देखा वह दंग रह गया.

Bride Groom News कर रही हैरान

यह ब्राइट रूम का वायरल पोस्ट कब और कहां का है इसकी कोई भी आधिकारिक रूप से जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसे mehantiashish इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह शेयर किया गया था. इस पोस्ट पर कई सारी लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है “बस यही देखना बाकी रह गया था.” दूसरा लिखता है “सबसे ज्यादा पावर पैसे में ही रह गई है लड़कियों को पैसे के अलावा कुछ नहीं दिखता है.” वहीं तीसरा लिखना है “यह बीवी नहीं बल्कि बेटी लग रही लगता है दीदी को बच्चे नहीं चाहिए. “

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories