Home Viral खबर Bride Groom Viral Video मान-मर्यादा को ठेस! मंडप में दूल्हे को ये...

Bride Groom Viral Video मान-मर्यादा को ठेस! मंडप में दूल्हे को ये क्या बोलने लगे पंडित जी? वीडियो सुनकर मुह से निकलेगा एकदम Right

Bride Groom Viral Video : सोशल मीडिया पर एक पंडित जी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पंडित जी दूल्हा और दुल्हन को समझा रहे हैं. पंडित जी की ये बाते सुनकर यूजर्स आनंदित हो उठे हैं.

0
Bride Groom Viral Video
Picture Credit: Bride Groom Viral Video ज़िन्दगी गुलज़ार है !

Bride Groom Viral Video: शादी के सात वचन और सात फेरे किसी भी इंसान की जिंदगी के सबसे अनोखे पल होते हैं. इन्ही के सहारे दो लोग मिल जुलकर पूरी जिंदगी एक साथ गुजार देते हैं. इस खास लम्हें से जुड़ा एक वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है. इसमें पंडित जी Groom यानी की दूल्हे को कुछ ऐसा बोलते हैं , जिसे सुनने के बाद यूजर्स को खुशी का एहसास रहो रहा है. ये ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर काफी देखा जा रहा है.

शादी में वायरल हुई पंडित जी की वीडियो

Watch Post

इस Bride Groom Viral Video में पंडित जी दूल्हे को मंडप में समझा रहे हैं कि, अगर ब्राइड यानी की दुल्हन से कोई गलती हो जाए तो उसे कभी भी सार्वजनिक जगह पर मत डांटना इससे इनके मान-सम्मान पर ठेस पहुंच सकती है. कोई गलती हो तो अकेले में समझाना. किसी भी अन्य व्यक्ति के सामने पत्नी के साथ गलत व्यवहार मत करना. इसके साथ ही वह बता रहे है, अगर तुम इस सातवें फेरे को मानते हो तो ये शादी संपन्न हुई. ये सुनते ही वहां पर मौजूद मेहमान हंसने लग जाते हैं. पंडित जी की ये बाते यूजर्स को काफी अच्छी लग रही हैं.

Bride Groom Viral Video देख मन हो जाएगा खुश

पंडित जी का लड़के को समझाता हुआ ब्राइड और ग्रुम वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो को ज़िन्दगी गुलज़ार है ! नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया . इस वीडियो को 4 फरवरी को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 70 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. अधिकतर यूजर्स पंडित जी की इन बातों की तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ यूजर्स मजाक करते हुए लिख रहे हैं, ये बात सिर्फ यहीं तक हैं.

Exit mobile version