Bride Groom Viral Video: शादी वाले दिन आपने लोगों को कई तरह के अतरंगी कामों को करते हुए देखा होगा. लेकिन यह ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो सबसे अलग है .क्योंकि इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन को सर्कस वाला जोश चढ़ गया. ये कपल बिल्कुल उसी तरह के स्टंट करने लगे हैं जैसे सर्कस में होता है. यह अपनी शादी में ये ऐसा क्यों कर रहे हैं? इसका कारण स्पष्ट नहीं है .लेकिन इस घटना का वीडियो Social Media पर छाया हुआ है. देखने वाले दंग है और वह बोल रहे हैं हनीमून की जगह हॉस्पिटल पहुंच गए.
शादी में क्या करने लगे दूल्हा और दुल्हन?
यह Bride Groom Viral Video कब और कहां का है इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस शादी में दूल्हा और दुल्हन ने एक अनोखा काम किया है.
Watch Post
एक आदमी ने अपने कंधे पर दूल्हे को उठाया हुआ है तो वहीं दुल्हन को अपने पैरों से दूल्हे ने थामा हुआ है. इस दौरान यह गोल-गोल घूम रहे है .दिखने में बिल्कुल यह ऐसा लगता है जैसे किसी सर्कस में कोई करतब कर रहा हो लेकिन तभी हादसा हो जाता है. ये तीनों बैलेंस खो देते हैं और जाकर जमीन पर गिर जाते हैं. इस दौरान आस-पास के लोग जो है कि, हंसना शुरू कर देते हैं. दूल्हा-दुल्हन के द्वारा किया गया कारनामा बेहद अतरंगी और अलग है. यही वजह है कि इसे देखने वाले हंस रहे हैं.
Bride Groom Viral Video हैरत में डाल रहा
इस मजेदार फनी ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को abcnews नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 21 फरवरी को शेयर किया गया था. वीडियो पर कई सारे 67000 से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं .अधिकतर यूजर्स देखकर हैरान है और वह बोल रहे हैं कि ऐसा कौन करता है. एक यूजर लिखता है कि, यह सच में अलग है. दूसरा लिखता है कि, यह हनीमून मनाने की जगह हॉस्पिटल पहुंच गए . तीसरा लिखता है कि आज से पहले ऐसा नहीं देखा. यह वायरल वीडियो कब और कहां का है इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है.