Bride Groom Viral Video: इंटरनेट पर एक नई नवेली दुल्हन का वीडियो छाया हुआ है. इसमें वह अपने पति के सामने ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ गाने पर डांस कर रही है. इस दौरान उसके एक्सप्रेशन और अदाओं को देखकर वहां पर मौजूद दूल्हा यानी की ग्रुम शर्म से लाल हो गया है. इस गाने में एक लाइन आती है ‘इनसे होता ही नहीं है’ , इस पर लड़की ऐसा रिएक्शन देती है, जिसे देखने वालों की मौज आ जाती है तो वहीं, वहां पर मौजूद लोग हंसने लगते हैं. ये ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो Social Media पर खूब देखा जा रहा है.
दुल्हन ने लड़के के सामने किया मजेदार डांस
ये Bride Groom Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई जानकारी तो मौजूद नहीं है. लेकिन लड़की के डांस और एक्सप्रेशन पर लोगों की नजर अटक गई है.
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है, लड़की ने सफेद कलर का गाउन पहना हुआ है. वह सामने बैठे पति के लिए ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ गाने पर डांस कर रही है. इस गाने के लिरिक्स काफी Funny है. वह इन पर बहुत ही अच्छी अदाएं दिखा रही है. लड़की जब ‘इनसे होता ही नहीं है..इनको आता ही नहीं है, कहते हुए अपने दूल्हे के पास आती है तो वो शरमा जाता है. इस मूमेंट को दोनों काफी एंजोए कर रहे हैं. इसके साथ ही आस-पास बैठे लोग भी काफी खुश हो रहे हैं.
Bride Groom Viral Video देख बन जाएगा दिन
दूल्हन ने अपने खूबसूरत डांस से दूल्हे का दिल जीत लिया है. यही वजह है कि, ये ब्राइड और ग्रुम वायरल वीडियो इतना ज्यादा देखा जा रहा है. इस वीडियो को leapsonbeatsweddings नाम के इंस्टाग्राम पर 20 मार्च को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 1 लाख 44 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है. इसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा.