Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: असली मर्द! नोटों से भरा थाल दूल्हे ने...

Bride Groom Viral Video: असली मर्द! नोटों से भरा थाल दूल्हे ने अचानक लौटाया, वायरल हो गया लड़की के बाप का रिएक्शन

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लड़का ससुराल से मिल रहे नोटों को वापस कर रहा है. दामाद के इस रिएक्शन को देख लड़की के पिता का एक्सप्रेशन वायरल हो गया.

0
Bride Groom Viral Video
Picture Credit: shalukirar2021 इंस्टाग्राम Bride Groom Viral Video

Bride Groom Viral Video: दहेज के नाम पर आए दिन क्राइम होते रहते हैं. कई सारे लोगों के रिश्ते बनने से पहले ही टूट जाते हैं. लेकिन जैसी वायरल वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, शायद ही आज से पहले ऐसा देखा हो या फिर ऐसी कल्पना की हो. इस Viral Video में एक दूल्हा दिख रहा है जिसके सामने नोटों से भरा हुआ थाल है, लेकिन तभी अचानक से दूल्हा कुछ ऐसा करता है जो कि वायरल हो जाता है. इस ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को जो भी देख रहा है वो ऐसे ही दामाद की दुआ कर रहा है.

दूल्हे ने ऐसा क्या किया जिसे देख दुल्हन का पिता हुआ हैरान

ये Bride Groom Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram Account पर अपलोड किया गया है.

Watch Post

वीडियो की शुरुआत में एक रस्म चल रही है. जिसमें लड़की वाले होने वाले दूल्हे के सामने सामान रख रहे हैं और शगुन के रुप में नोटों से भरा एक थाल दे रहे हैं. इतने सारे पैसों को देख दूल्हा तुरंत उन्हें लेने से मना कर देता है, लड़के के ऐसा करने पर आस-पास मौजूद रिश्तेदार फॉर्स करना शुरु कर देते हैं. इसके बाद दूल्हा शगुन का एक सिक्का उठाता है और बाकि सारे पैसों को वापस कर देता है. अपने दामाद के इस रिक्शन को देख लड़की का पिता खुश हो जाता है. इस दौरान बूढ़े आदमी के चेहरे पर काफी सुकून वाली हंसी देखने को मिल रही है.

Bride Groom Viral Video देख यूजर्स कर रहे सैल्यूट

लड़के के द्वारा लौटाए गए इस ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को shalukirar2021 नाम केे इस्टाग्राम हैंडल पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस पर कई मिलियन्स लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘ट्रू जेंटलमैन’. दूसरा लिखता है कि, ‘भाई को एक बाप की बेटी की अहमियत पता है’. वहीं, कई सारे यूजर्स लड़के को सैल्यूट कर रहे है. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Exit mobile version