Viral Video: पिछले कुछ दिनों से ट्रेन से अलग-अलग तरह के वायरल वीडियो सामने आ रहे हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इस दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देख मन दुख से कराह उठेगा और गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। क्योंकि ये वीडियो एक गरीब चने बेचने वाले की रोजी-रोटी छीनने का है। ये कोई और नहीं बल्कि ट्रेन में बैठे यात्री कर रहे हैं। सरेआम चने वाले के चने लूटते यात्री हंसते हुए उसके सामान को छीन रहे हैं और बेशर्मी से हंसते हुए खा रहे हैं। इस दौरान बेचारा चने वाला बेबस होकर कुछ कह नहीं पा रहा है और आगे निकलने की कोशिश कर रहा है।
गरीब चने वाले को ट्रेने के यात्रियों ने लूटा
ये इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के Ghar Ke Kalesh नाम के हैंडल से अपलोड की गई है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक चने वाला यात्रियों से भरी ट्रेन में है। इस दौरान कुछ लोग उसके चने टोकरी से लूटना शुरु कर देते है। इस बेचारे गरीब को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि, जिन यात्रियों को वो अपना ग्राहक समझ रहा था वो तो लूटेरे निकलेंगे। किसी तरह इन लोगों के बीच से वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। Viral Video में कुछ लोग हंसते हुए उसके चने उठाकर खाते हुए भी दिख रहे हैं। ये वीडियो मन को दुखी कर रहा है।
Viral Video देख यूजर्स का फूट गुस्सा
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। ये वीडियो एक्स पर 18 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर कुछ ही देर में 2 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘इन लोगों ने इसके चने नहीं छीने बल्कि उसके एक वक्त की रोटी को लूटा है’। दूसरा लिखता है कि, ‘ये बहुत ही शर्मनाक घटना है’। तीसरा लिखता है कि, ‘इन लोगों ने गरीब इंसान से चोरी किया है.. इसका कितना नुकसान उठाना होगा, शायद इनको अंदाजा भी नहीं है ..गरीब की दुआ रंक को राजा बनाए..गरीब की हाय लंका जलवाए।’