Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: इंतकाम! शादी के स्टेज पर दूल्हे की गर्लफ्रेंड...

Bride Groom Viral Video: इंतकाम! शादी के स्टेज पर दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने दुल्हन को लगाया गले और लड़के की सारेआम कर दी कुटाई, हिम्मत देख खौफ में मर्द समाज

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के की गर्लफ्रेंड उसे पीट रही है. घटना इतनी खतरनाक है कि, देखने वाले सन्न हैं. लड़के इसे देखकर डर गए हैं.

0
Bride Groom Viral Video
Bride Groom Viral Video: Picture Credit: memer_shiv4m इंस्टाग्राम

Bride Groom Viral Video: प्यार, इश्क ,मोहब्बत और धोखे की आपने कई सारी कहानियां सुनी होगी लेकिन, यकीन मानिए यह वायरल वीडियो सबसे अलग है. इस वीडियो में एक ऐसा इंतकाम छिपा हुआ है जिसकी वजह से दूल्हे की पूरे रिश्तेदारी में अपनी नई नवेली दुल्हन के सामने ऐसी जबरदस्त बेज्जती हुई जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा .सोशल मीडिया पर एक ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो काफी चर्चाओं में बना हुआ है. इसमें लड़के की गर्लफ्रेंड आती है उसे सरेआम पीट देती है लेकिन, हैरानी की बात यह है कि उसकी नई नवेली दुल्हन को गले भी लगती है.

दुल्हन के सामने गर्लफ्रेंड ने की दूल्हे की पिटाई

यह वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारी रुप से जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन वीडियो पर लिखे आ रहे कैप्शन से पता चल रहा है कि, यह लड़के की गर्लफ्रेंड है.

Watch Video

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, मेहमानों को चीरते हुए अचानक से साड़ी पहनी हुई एक लड़की एंट्री मारती है. वह सीधे स्टेज पर चली जाती है. पहले वह दुल्हन को गले लगाती है उसके बाद दूल्हे के मुंह पर थप्पड़ बरसा देती है. दुल्हन यह सब देख भी नहीं पाती और वह दूल्हे को कूट देती है. इस दौरान आस-पास खड़े रिश्तेदार-मेहमान वीडियो रिकॉर्ड करते रह जाते हैं. दूल्हे की पिटाई करके उसे जलील करके वह वहां से चली जाती है और यह वीडियो वायरल हो जाता है.

Bride Groom Viral Video हैरान कर रहा

अब यह घटना रील है रियल है. इसकी तो कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन memer_shiv4m नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया गया था. इस वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है मर्द जात डरी हुई है. वही, अधिकतर यूजर्स लड़की का सपोर्ट कर रहे हैं. कुछ घंटों पहले ही अपलोड किया गया है. इस पर 47000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Exit mobile version