Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: दादा की उम्र के दूल्हे को देख दुल्हन...

Bride Groom Viral Video: दादा की उम्र के दूल्हे को देख दुल्हन को लगा 440 वॉट का झटका, देखते ही निकली चीख और हुई बेहोश

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर बूढ़े दूल्हा और दुल्हन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद आपको हंसी आ जाएगी.

0
Bride Groom Viral Video
Picture Credit: Bride Groom Viral Video nationtv693 and neeraj_journalista इंस्टाग्राम

Bride Groom Viral Video: दूल्हा और दुल्हन के फनी वीडियो को Social Media पर काफी पसंद किया जाता है.यही वजह है कि, इंस्टाग्राम रील पर इस तरह की तमाम वीडियो देखने को मिल जाएंगे. एक ऐसा ही मजेदार ब्राइड- ग्रुम वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक दुल्हन अपने बूढ़े दूल्हे को देखकर पहले तो चिल्लाती है. इसके बाद वह बेहोश हो जाती है. ये वीडियो रियल है या फिर कंटेन्ट क्रिएटर ने बनाई है, ये कहना मुश्किल है.

बूढ़े दूल्हे को देख दुल्हन को लगा जोर का झटका

इस चंद सेकंड के Bride Groom Viral Video को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक दुल्हन जैसे ही अपने घूंघट को उठाती है वैसे ही उसके सामने दादा की उम्र का दूल्हा होता है. बूढ़े आदमी को देख लड़की को बिजली का जोर का झटका लग जाता है . वह चीखते हुए तुरंत बेहोश होकर बिस्तर पर जाती है. लड़की की ये देखकर आस-पास मौजूद दंग रह जाते हैं. उन्हें समझ नहीं आता है कि, ये क्या हुआ है? वीडियो में लड़की के चेहरे पर खौफ साफ देखा जा सकता है.

Bride Groom Viral Video देख यूजर्स दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं

ये एक Funny Video है. इसे nationtv693 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 21 मार्च को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 78000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं काफी सारे यूजर्स के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. लोग इसे देखकर काफी फिरकी ले रहे हैं. एक लिखता है, “दुल्हन शॉक मौलाना रॉकछ” दूसरा लिखता है, “बेहोश होना तो बनता है बॉस”, तीसरा लिखता है, “बेचारी की जिंदगी खराब करके रहेंगे”. ये ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो कब और कहां है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. इसलिए इस घटना की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं.

Exit mobile version