Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: भयंकर बेइज्जती!दोस्तों के आगे दुल्हन को भूला दूल्हा,...

Bride Groom Viral Video: भयंकर बेइज्जती!दोस्तों के आगे दुल्हन को भूला दूल्हा, देखें कैसे होने वाली बीवी से खिंचवाए यारों के फोटो?

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दूल्हे के दोस्त दुल्हन को फोटो खींचने के लिए मजबूर कर देते हैं। वह कुछ ऐसा करते हैं जिसकी वजह से उसकी बेइज्जती होती हो जाती है।

Bride Groom Viral Video
bride groom viral video: Picture Credit: Choudhary x

Bride Groom Viral Video: शादी का दिन सभी के लिए बेहद खास होता है। यही वजह है कि, इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए लड़की और लड़का काफी मेहनत करते हैं और नए-नए आइडिया लेकर लाते हैं। लेकिन क्या हो जब यही दिन उनकी जिंदगी का एक ऐसी याद बन जाए जिसे देखकर उन्हें हंसी भी आए और गुस्सा भी आए। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, दूल्हे के दोस्त दुल्हन को स्टेज से उतरने पर पहले तो मजबूर करते हैं और उसके बाद उसी से ही फोटो भी क्लिक करवा लेते हैं।

शादी के स्टेज पर दुल्हन की हुई बेइजज्ती

सोशल मीडिया पर वीडियो काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो Choudhary नाम के एक्स हैंडल से डाला गया है।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं तभी लड़के के दोस्त आना शुरू हो जाते हैं। वह एक-एक करके लड़की को साइड करना शुरू कर देते हैं दुल्हन बिल्कुल कोने में चली जाती है। उसके बाद लास्ट में एक लड़का दुल्हन का फोन देता है और अपने ग्रुप का फोटो खींचने को कहता है। लड़की मजबूर होकर फोटो खींचने लग जाती है। यहां पर दूल्हा अपनी दुल्हन को भूलकर दोस्तों के साथ मस्ती करता है।

Bride Groom Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी

वायरल वीडियो कब और कहां का ऐसी कोई भी जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इस वीडियो पर कई सारे लाइक्स कमेंट और शेयर हो चुके हैं। इसे देखकर एक यूजर लिखता है कि अब यह दोबारा से यह करने लायक नहीं रहेगा तो। वहीं दूसरा लिखता है कि भाई दोस्त से बढ़कर कुछ नहीं है । तीसरा लिखता है, शादी अपनी लाइफ की जिम्मेदारी है और दोस्ती हमारी पागलपंती की पहचान! इस वीडियो को देख लोग काफई हंस रहे हैं।

Exit mobile version