Viral Video: पढ़ाई में कॉम्पिटिशन अकसर भाई-बहन में देखने को मिलता है. जहां लड़कियां अपने तेज दिमाग से पेपर में ज्यादा नंबर लाकर खुश होती हैं. तो वहीं, कई बार लड़को को डांट खाने को मिलती है. लेकिन ये वायरल वीडियो सबसे अलग और अनोखा है. इसमें भाई 2 नंबर पाने के बाद भी खुश है, वहीं बहन 20 में से 19 नंबर लाकर भी दुखी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के देख यूजर्स को अपने प्रियजनों की याद आ रही है.
नंबर देख भाई-बहन का अनोखा रिएक्शन
इस वायरल वीडियो को itsmezidaanmerijaan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
देखें वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की के 20 में से 19 नंबर आए हैं. वह काफी दुखी है. उसका कहना है मैंने इतने अच्छे से पेपर दिया उसके बाद भी मेरा एक नंबर कट गया. इसके साथ ही लड़की का भाई काफी खुश है. उसे तो यकीन ही नहीं हो रहा कि, उसके दो नंबर कैसे आ गए उसने तो कुछ लिखा भी नहीं था. इसे सुनकर उसकी बहन दंग रह जाती है.
Viral Video देख यूजर्स हंस रहे
आपको बता दें, ये वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 88000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सेर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी रही हैं. एक यूजर लिखता है, मैंने भी ये दीदी से पूछा था. वहीं, कई सारे लोगों को अपने भाई और बहन की याद आ रही है. इस वीडियो को देख यूजर्स काफी खुश हो रहे हैं. ये वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है.
