Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: बवाली दुल्हन! अपनी शादी में जमीन पर लोट-लोट...

Bride Groom Viral Video: बवाली दुल्हन! अपनी शादी में जमीन पर लोट-लोट कर नाची लड़की, हरकत देख दूल्हा छोड़ के भागा

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर दुल्हन का अजीब तरह से डांस करते हुए एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो के देख यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

0
Bride Groom Viral Video
Picture Credit: mickymakeover333 इंस्टाग्राम Bride Groom Viral Video

Bride Groom Viral Video: दूल्हा-दुल्हन के आपने कई सारे वायरल वीडियो देखे होंगे लेकिन, यकीन मानिए यह फनी वीडियो सबसे अलग है. इसे देखने के बाद आपका हंस-हंस के पेट दर्द करने लगेगा और सोचने लग जाएंगे कि आखिर ऐसे लोग कहां से आते हैं? जो ऐसी हरकत कर जाते हैं. दरअसल इस वीडियो में दुल्हन पहले तो शर्म आती है लेकिन. उसके बाद शादी में ऐसा बवाली डांस करती है की दूल्हे उसे छोड़कर भाग जाता है.

शादी में दुल्हान का बवाली डांस वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ब्राइड- ग्रूम स्टेज पर मौजूद है पीछे गाना बज रहा है. चिकनी चमेली और लड़का लड़की के साथ डांस कर रहा है.

Watch Video

वह दुल्हन को अपने साथ गाने की धुन पर नाचने की कोशिश कर रहा है. लेकिन लड़की को देखकर ऐसा लगता है कि वह काफी शर्मीली है. लेकिन तभी अचानक से दुल्हन में जोश आ जाता है. वह सब कुछ भूल कर ठुमके लगाना शुरू कर देती है. वह जमीन पर लोट- लोट कर डांस करती है और लड़के को अपनी तरफ खींच लेती है. अपनी बीवी की हरकत देखकर लड़का इतना डर जाता है कि, वहां से भाग जाता है.

Bride Groom Viral Video देख यूजर्स हंस रहे

इस वायरल वीडियो को mickymakeover333 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. अगर आपको यह असली लग रहा है तो बता दें इस वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. यह रियल नहीं रील है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. यूजर देखकर काफी फनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक लिखता है , ‘दुल्हन में तो बहुत जोश निकाला’. दूसरा लिखता है कि, देखकर मूड बन गया. इस वीडियो पर काफी सारे लोगों की फनी इमोजी वाली प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

Exit mobile version