Chhattisgarh Viral Video: मच्छर से परेशान एक शख्स में कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो देखकर शायद आपको भी हैरानी हो सकती है जहां शख्स मच्छर के काटने से परेशान होकर एक मच्छर को न सिर्फ मारता है बल्कि उसको पॉलिथीन में पैक करके कुछ ऐसा कर जाता है जो देखकर शायद आपका भी दिमाग हिल जाए। इस वीडियो ने सभी के दिमाग को हिला दिया है और जागरूकता को लेकर शख्स के रवैये ने हर किसी को हैरान कर दिया। आइए देखते हैं छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो में क्या है जिसन्यू मच्छर के खौफ और आतंक का नजारा देखने को साफ मिला।
वायरल वीडियो में देखें मच्छर लेकर नगर निगम पहुंचे शख्स ने क्या कहा
छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स नगर निगम पहुंचकर यह बताता है कि उसने डॉक्टर के पास जाकर इस मच्छर की जांच करवाई जहां पता चला कि यह डेंगू का मच्छर है। मच्छर की लाश उठाकर उसे पॉलिथीन में पैक कर नगर निगम कार्यालय में पहुंचे इस शख्स ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। जहां नगर निगम अधिकारी के सामने उसने डेंगू मच्छर होने की बात कह कर हर किसी का ध्यान खींचा है। नगर निगम दफ्तर में शख्स की वाहवाही की गई।
Chhattisgarh Viral Video को देख लोगों का ठनक उठा दिमाग
मच्छर को लेकर छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो में आए शख्स ने यह भी बताया कि एक ही मच्छर था जिसे मार कर उसकी जांच कराई। इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। न्यूज़ 24 पर इसे 500 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। जहां एक यूजर ने कहा हे प्रभु यह सब क्या देखना पड़ रहा है मच्छर की लाश। इस तरह मच्छर को मार कर उसकी जांच करवा कर नगर निगम कार्यालय में पहुंचने वाले शख्स को देखकर लोग हैरान हैं। जहां यह छत्तीसगढ़ के रायपुर का मामला बताया जा रहा था। मच्छरों के काटने से परेशान शख्स की बात ना माने जाने पर पॉलिथीन में पकड़कर ही नगर निगम पहुंच गया। अब यह वीडियो को चर्चा में है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
