Home Viral खबर Chittorgarh Viral Video: व्यूज की होड़! प्रिंसिपल और शिक्षिका के अश्लील वीडियो...

Chittorgarh Viral Video: व्यूज की होड़! प्रिंसिपल और शिक्षिका के अश्लील वीडियो का डबल फैक्ट चेक,दो वीडियो और दोनों ही फेक

Chittorgarh Viral Video: चित्तौरगढ़ में महिला शिक्षिका और प्रिंसिंपल के अश्लील वीडियो के पकड़े जाने के बाद कुछ लोग फेक वीडियो और फोटो को इस खबर से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। आज हम आपको इसी सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैं।

Picture Credit: Chittorgarh Viral Video X

Chittorgarh Viral Video: ये बात सभी जानते और मानते हैं कि, लोग सोशल मीडिया पर व्यूज, लाइक और शेयर पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। यही वजह है कि, फेक खबरों का सैलाब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहा है। इन झूठी खबरों कीे बीच लोग सच्चाई को साइड कर चुके हैं। ताजा मामला राजस्थान के चित्तौरगढ़ का है। यहां पर स्कूल में प्रिंसिपल और महिला शिक्षिका का हदों को पार करते हुए वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि, लोग इस खबर को व्यूज पाने का एक जरिए समझने लगे। उन्होंने महिला शिक्षिका की जगह किसी अन्य महिला की इज्जत की धज्जियां उड़ाते हुए उसके फोटो को इस खबर के साथ खूब शेयर किया। इससे भी मन नहीं भरा तो किसी दूसरे की मारमीट के वीडियो को शेयर करते हुए अश्लील मास्टर की कुटाई बताने लगे। इस एक खबरे के दोनों ही Viral Video फेक निकलें। लेकिन जिन लोगों के वीडियो और फोटो को जबरन इस मामले में धकेल दिया गया वो वाकई में शर्मनाक है।आज हम आपको इन दोनों फेक वीडियो की सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैं।

झूठा निकला महिला शिक्षिका का फोटो

पहले बात करेंगे महिला के गलत फोटो कि, जिस महिला का फोटो वायरल करते हुए ये दावा किया गया कि, ये वही महिला शिक्षिका है जिसे प्रिंसिपल के साथ गंदी हरकत करते हुए पकड़ गया है। इस फोटो को लोगों ने खूब शेयर किया और गंदे-गंदे कमेंट किए।

Watch Post

सोशल मीडिया पर अपने फोटो वायरल होता देख असली महिला को खुद सामने आना पड़ा और बताना पड़ा , उसके फोटो का कुछ लोगों ने गलत इस्तेमाल किया है। इसलिए उसने पुलिस में मामले की शिकायद दर्ज की है। minigolchha नाम के इंस्टाग्राम से 3 दिन पहले महिला ने वीडियो शेयर किया और अपने फोटो के गलत इस्तेमाल की जानकारी दी।

Chittorgarh Viral Video के अश्लील मास्टर की पिटाई के फेक वीडियो की ये है सच्चाई

चित्तौरगढ़ मामले से जुड़ा एक वीडियो भी खूब फैला। इस वीडियो में दावा किया गया है कि, महिला टीचर के साथ पकड़े गए प्रिंसिपल की सरेआम पिटाई हुई। हैरानी की बात ये है कि, इस झूठी खबर को कई वेरिफाइड और अन वेरिफाइड एक्स हैंडल ने शेयर किया। अब इस पिटाई के Viral Video की सच्चाई सामने आ गई है।

ये घटना इस पिटाई के वीडियो की सच्चाई को जानने के लिए जब हमने इंटरनेट को खंगाला तो पता चला ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के हामिरपुर का है। जिस पर खबर न्यूज 18 ने 21 सितंबर 2024 को की थी। खबर के साथ पिटाई का स्क्रीनशॉट लगा हुआ है। ये पिटाई का वीडियो हिमाचल के बिझडी बाजार का है। यहां पर दो गाड़ियों हिमाचल के बिझडी बाजार भिड़ गई। इसके बाद यहां पर वार्ड पंच और उप प्रधान पहुंच गए। इसके बाद इन दोनों में भी मारपीट होने लगी। इस घटना के वीडियो को News18 Punjab नाम के यूट्यूब चैनल से करीब 4 महीने पहले अपलोड किया गया था। इस पर कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Picture Credit: News18 Punjab

इस मामले से जुड़ी शिक्षिका की फोटो और मास्टर साहब की पिटाई का वीडियो दोनों ही झूठे निकले हैं। व्यूज के लिए मची इस होड़ ने लोगों को गुमराह किया है।

Exit mobile version