Saturday, February 8, 2025
HomeViral खबरChittorgarh Viral Video: 'गंदी स्टोरी..'! अश्लील मास्टर के साथ गंदी हरकतें कर...

Chittorgarh Viral Video: ‘गंदी स्टोरी..’! अश्लील मास्टर के साथ गंदी हरकतें कर रही शिक्षिका के नाम पर बेवजह बदनाम हो गई ये लेडी, जानें सच

Date:

Related stories

Chittorgarh Viral Video: राजस्थान के चित्तौरगढ़ के वायरल वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यहां पर एक प्रिसिंपल और महिला शिक्षिका को स्कूल के अंदर अश्लील हरकतें करता हुआ पाया गया था। इस मामले के बाद खबर आयी कि, दोनों को स्कूल से निकाल दिय गया है। स्कूल के अंदर जब ये घटना घटि तो अचानक एक महिला का फोटो वायरल होने लगा। जिसमें ये दावा किया जाने लगा कि, मास्टर के साथ गंदी हरकत करने वाली यही वो महिला शिक्षिका है। इस फोटो को आगे शेयर कर लोगों ने जमकर इस खबर को फैलाया। लेकिन हकीकत अब सामने आ गई है। दरअसल, जिस महिला की फोटो शिक्षिका की बताई जा रही थी वो फेक निकली। इसका खुलासा खुद असली महिला ने इंस्टाग्राम पर करीब 6 मिनट की वीडियो जारी करके लोगों को दी है। जिसमें वह बता रही हैं कि, किस तरह से लोग उनके फोटो को आगे शेयर करते हुए गंदी बातें लिख रहे हैं।

Video Credit: देहाती बालक

Chittorgarh Viral Video के नाम से वायरल हो रही महिला शिक्षिका की फोटो निकली फेक

इस हकीकत को minigolchha नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिला ने जारी किया है।

इसके साथ ही बताया है कि, किस तरह से उनके फोटो का कुछ लोगों ने गलत इस्तेमाल करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। इतना ही नहीं गलत फोटो लगाकर चित्तौरगढ़ की शिक्षिका बताने वाले लोगों को उन्होंने जमकर लताड़ लगाई है। इसके साथ खुलासा किया है कि, उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। जिन लोगों ने भी उनके फोटो का गलत इस्तेमाल किया है उन पर अब एक्शन लिया जाएगा।

Picture Credit Google

पीड़ित महिला ने खुद वीडियो जारी कर किया खुलासा

फेक फोटो का खुलासा करने वाली महिला ने इस सच से पर्दा उठाने वाली वीडियो को 24 जनवरी को शेयर किया था। इस वीडियो पर 618 लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो के साथ महिला ने लिखा है ‘किसी गलत पिक्चर और स्टोरी पर विश्वास ना करें’। Chittorgarh Viral Video ने लोगों को चौंकाया हुआ है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories