Chittorgarh Viral Video: राजस्थान के चित्तौरगढ़ के वायरल वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यहां पर एक प्रिसिंपल और महिला शिक्षिका को स्कूल के अंदर अश्लील हरकतें करता हुआ पाया गया था। इस मामले के बाद खबर आयी कि, दोनों को स्कूल से निकाल दिय गया है। स्कूल के अंदर जब ये घटना घटि तो अचानक एक महिला का फोटो वायरल होने लगा। जिसमें ये दावा किया जाने लगा कि, मास्टर के साथ गंदी हरकत करने वाली यही वो महिला शिक्षिका है। इस फोटो को आगे शेयर कर लोगों ने जमकर इस खबर को फैलाया। लेकिन हकीकत अब सामने आ गई है। दरअसल, जिस महिला की फोटो शिक्षिका की बताई जा रही थी वो फेक निकली। इसका खुलासा खुद असली महिला ने इंस्टाग्राम पर करीब 6 मिनट की वीडियो जारी करके लोगों को दी है। जिसमें वह बता रही हैं कि, किस तरह से लोग उनके फोटो को आगे शेयर करते हुए गंदी बातें लिख रहे हैं।
Video Credit: देहाती बालक
Chittorgarh Viral Video के नाम से वायरल हो रही महिला शिक्षिका की फोटो निकली फेक
इस हकीकत को minigolchha नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिला ने जारी किया है।
इसके साथ ही बताया है कि, किस तरह से उनके फोटो का कुछ लोगों ने गलत इस्तेमाल करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। इतना ही नहीं गलत फोटो लगाकर चित्तौरगढ़ की शिक्षिका बताने वाले लोगों को उन्होंने जमकर लताड़ लगाई है। इसके साथ खुलासा किया है कि, उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। जिन लोगों ने भी उनके फोटो का गलत इस्तेमाल किया है उन पर अब एक्शन लिया जाएगा।

पीड़ित महिला ने खुद वीडियो जारी कर किया खुलासा
फेक फोटो का खुलासा करने वाली महिला ने इस सच से पर्दा उठाने वाली वीडियो को 24 जनवरी को शेयर किया था। इस वीडियो पर 618 लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो के साथ महिला ने लिखा है ‘किसी गलत पिक्चर और स्टोरी पर विश्वास ना करें’। Chittorgarh Viral Video ने लोगों को चौंकाया हुआ है।