Misha Agarwal : मशहूर Social Media Influencer मीशा अग्रवाल की मौत की खबर ने फैंस को हिला कर रख दिया है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है जिस लड़की का दो दिन बाद जन्मदिन था अचानक से उसकी डेथ कैसे हो गई? हर तरफ यूजर्स Misha Agarwal Death Cause के बारे में जानना चाहते हैं। लोगों को यकीन नहीं हो रहा सबको हंसाने वाली उनके बीच अब नहीं रही है। यही वजह है कि, वह इस खबर को झूठा और प्रैंक बताने लगे हैं। उन्हें लग रहा है कि, मीशा अग्रवाल की मौत के पीछे कुछ तो झोल है।
Social Media Influencer मीशा अग्रवाल की हुई मौत
आपको बता दें, अपने फनी कंटेन्ट से Instagram Reel बनाने वाली मीशा अग्रवाल की मौत की खबर उन्हीं के अकाउंट से शेयर की गई है।
Watch Post
जिसमें बताया गया है कि, मीशा अब नहीं रही हैं। इसके साथ ही फैंस का धन्यवाद किया गया है। मीशा की मौत का कारण नहीं बताया गया है। मीशा अग्रवाल की मौत 24 अप्रैल को हुई है ऐसा उनके पोस्ट में दावा किया गया है। इस घटना के बारे में जब फैंस ने सवाल पूछने शुरु किए तो उनकी बहन मुक्ता अग्रवाल ने उसी पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि, अभी हम कुछ बताने की हालत में नहीं है। इसलिए घबराएं नहीं समय आने पर इसका कारण भी बता दिया जाएगा। मीशा अग्रवाल की मौत की खबर 25 अप्रैल को दी गई थी।
Misha Agarwal Death यूजर्स ने बताया प्रैंक
Misha Agarwal Death News लोगों को हजम नहीं हो रही है। यही वजह है कि, कुछ लोग इसे झूठी खबर के साथ प्रैंक बताने लगे हैं।

तमाम यूजर्स का कहना है कि, ये एक प्रैंक है बहुत जल्द इस झूठ का खुलासा होगा। वहीं, यूजर्स ने मीशा अग्रवाल को अनफॉलो करने की भी बात कही है। फैंस के दिल और दिमाग में मीशा को लेकर तमाम तरह के सवाल चल रहे हैं। आपको बता दें, मीशा अग्रवाल को इंस्टाग्राम पर 3 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।