Home Viral खबर Dehradun Viral Video: सहस्त्रधारा और देहरादून की खौफनाक तबाही बयां करती वीडियोज,...

Dehradun Viral Video: सहस्त्रधारा और देहरादून की खौफनाक तबाही बयां करती वीडियोज, बर्बादी देख कांप रहा कलेजा

Dehradun Viral Video: 15 सितंबर की रात को उत्तराखंड के देहरादून में बादल फट गया। जिसके बाद हर तरफ तबाही मची हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Dehradun Viral Video
Dehradun Viral Video: Picture Credit: Google

Dehradun Viral Video: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इस समय Dehradun Cloudburst News छाई हुई है। ये साल देवभूमि उत्तराखंड के लिए काफी चुनौती भरा रहा है। आए दिन पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फट रहा है। जिसकी वजह से जान और माल को भारी नुकसान हो रहा है। अभी लोगों के दिल और दिमाग से धराली का मंजर निकला भी नहीं था कि, देहरादून में बादल फट गया। जिसकी वजह से हर तरफ तबाही देखने को मिल रही है। टपकेश्वर मंदिर भी इस तबाही से नहीं बचा। देहरादून के विभिन्न इलाकों में इस वक्त खौफ का मंजर है। इसकी वीडियो वायरल हो रही हैं।

Dehradun Cloudburst से तबाह हुआ सहस्त्रधारा

Watch Video

सोशल मीडिया पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने देहरादून में बादल फटने के बाद आयी बाढ़ और बर्बादी का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है।

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “तबाही का ये मंजर देहरादून में सहस्त्रधारा क्षेत्र का है। कल रात 11 बजे के आसपास बादल फटा। इसके बाद पहाड़ से मलबे के साथ पानी का सैलाब आया। कई होटल-दुकानों को नुकसान पहुंचा। पूरा बाजार बह गया। रात में ही 100 से ज्यादा लोग रेस्क्यू किए गए हैं।” दुकानों से लेकर सड़कों तक सभी पानी और मिट्टी में बह गए हैं। ये वीडियो कलेजा कंपा देने वाला है।

टपकेश्वर महादेव मंदिर में भारी तबाही

इसी तरह की एक वीडियो aajtak की तरफ से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गयी है। वीडियो में टपकेश्वर महादेव मंदिर में भरा बाढ़ का पानी तबाही साफ देखी जा सकती है। पानी का इतना तेज बहाव है कि, उसकी जद में जो कुछ भी आ रहा है वो उसे बहाते हुए लेकर जा रहा है।

Watch Video

आज तक की तरफ से कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “उत्तराखंड में फिर फटे तबाही के बादल… देहरादून से सामने आए डरावने विजुअल्स।फ़न वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। टपकेश्वर महादेव मंदिर में बाढ़ जैसे हालात नज़र आए, एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “करीब सुबह 4:45 बजे पानी गुफा के अंदर आया… बाद में जब पानी का स्तर बढ़ने लगा, तो यह 10-12 फीट तक पहुंच गया… पानी ‘शिवलिंग’ के ऊपर तक आ गया… किसी तरह हमने रास्ता बनाया और रस्सी की मदद से ऊपर निकल पाए…” ।

देहरादून में कब फटा बादल?

देहरादून में रात 11 बजे बादल फटा है। जिन लोगों ने भी ये नजारा देखा उनकी रुह कांप उठी। इसके बाद हर तरफ तबाही ही तबाही देखने को मिल रही है। कई सारे लोगों के मारे जाने की भी खबर है। फिलहाल राज्य और केन्द्र सरकार राहत-बचाव लोगों तक पहुंचा रही है।

Exit mobile version