Home Viral खबर Viral Video: कार के शोरूम में मैडम के आते ही वर्क्स हुए...

Viral Video: कार के शोरूम में मैडम के आते ही वर्क्स हुए राइट टाइम, देखें कैसे हुस्न के जलवे से करवा रही डबल काम?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें काम करने वाले वर्कर्स डबल काम करने के लिए एग्रीमेंट कर बैठे हैं । यह मजेदार फनी वीडियो इसे देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: shahrukhjordi इंस्टाग्राम

Viral Video: काम कराने के आपने कई सारे अनोखे तरीके देख होंगे, लेकिन यकीन मानिए सबसे अलग है। क्योंकि इस वीडियो में एक शोरूम के मालिक ने अपने वर्कर से काम निकलवाने का एक अनोखा तरीका निकाला है। इसमें देखा जा सकता है कि एक मैडम अचानक से गुजर रही होती है। तभी एक लड़का पूछता है यह कुछ ज्यादा यहां नहीं दिखती हैं। तभी वह बोलता है जो ये काम कर रहे हैं ना वह इन्हीं की वजह से ही कर रहे हैं। इस दौरान को कुछ ऐसी बात बोल देता है जिसकी वजह से उसका दिमाग घूम जाता है और ये वीडियो Social Media पर वायरल हो जाता है।

शोरुम चलाने का अनोखा जुगाड़

आपको बता दें, यह Viral Video कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। लेकिन यह काफी मजेदार है।

Watch Video

इसे देखने और सुनने के बाद आपका दिन बन जाएगा। वीडियो की शुरुआत एक कार शोरूम से होती है । खूबसूरत सी लड़की वहां से गुजरती है। तभी एक लड़का पूछता है यह मैडम कौन है? शोरूम में इतना ज्यादा दिखती हैं। तभी वह बताता है कि, इन मैडम के आने से ही यह जो वर्कर हैं, इन्होंने एक-एक साल का एग्रीमेंट कर दिया है। यह पहले ऑफिस आते भी नहीं थे लेकिन जब से मैडम ने ज्वाइन किया है तब से इन्हें देखने के लिए रोजाना आते हैं और काम करते हैं।

Viral Video देख यूजर्स हुए फैंन

यह एक Funny Video है। कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा काफी अच्छी तरीके से बनाया गया है। इसे देखकर लोग हंस रहे हैं।इस वीडियो को shahrukhjordi नाम की इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो पर कई सारे लाइक, शेयर और कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ‘औरत का चक्कर है बाबू भाई’। दूसरा लिखता है, ‘लड़की का जादू’। वहीं, कई सारे लोग इसे देखकर हंस रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version