Home Viral खबर Delhi Metro Viral Video: ‘इतनी सारी नागिनों से डरकर..’ मेट्रो के महिला...

Delhi Metro Viral Video: ‘इतनी सारी नागिनों से डरकर..’ मेट्रो के महिला कोच में घुसा सांप तो यूजर्स लेने लगे मजे, खौफ से बिलखती लड़कियां वायरल

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वायरल वीडियो काफी चर्चा में है। यहां पर महिला कोच में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। जिसका वीडियो वायरल होने पर यूजर्स मजे लेने लगे।

Delhi Metro Viral Video
Delhi Metro Viral Video: Picture credit: chauhankeerty इंस्टाग्राम

Delhi Metro Viral Video: पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियोज का अड्डा बन चुकी है। यहां पर रोजाना कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी, वजह से सोशल मीडिया यूजर्स को मजे लेने का मौका मिल जाता है। कभी मारपीट तो कभी कपल का बेबाक होकर प्यार करना अकसर लोगोंं के सामने आता है और सवाल खड़ा करता है। एक बार फिर से Delhi Metro चर्चा में है। इस बार यहां पर सांप निकला है। महिला कोच में अचानक से सांप निकलने से हड़कंप मच गया। इसका जैसे ही वीडियो वायरल हुआ यूजर्स फनी कमेंट करते हुए बोलने लगे इतनी सारी नागिनों से डर गया होगा सांप।

दिल्ली मेट्रो में घुसा सांप

ये दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है।

Watch Video

लेकिन इसे chauhankeerty नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 19 जून को अपलोड किया गया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक लड़की सांप से मचे हड़कंप के बीच इमरजेंसी बटन दबाते हुए दिख रही है। वहीं, महिला कोच में अफरा तफरी का माहोला है। मेट्रो में सांप कैसे घुसा ? इस सवाल के साथ लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां भाग रहे हैं। मेट्रो में काफी भीड़ है। गनीमत रही इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।

Delhi Metro Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी

इस Viral Video को जैसे ही यूजर्स ने Social Media पर वायरल होता देखा तो वो मजे लेने लगे। एक यूजर लिखता है, ‘इतनी सारी नागिनों को देखकर सांप डर गया होगा’। दूसरा लिखता है, ‘इच्छाधारी नागिन vs नॉर्मल सांप’। तीसरा लिखता है, ‘अपनी ही बहन से डर रही हो बताओ’। इस तरह यूजर्स दिल्ली मेट्रो में सांप को देख डर रही महिलाओं पर काफी चुटकी ले रहे हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version