Home Viral खबर Delhi Metro Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग करते मुस्लिम युवकों का...

Delhi Metro Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग करते मुस्लिम युवकों का वीडियो कैमरे में कैद, जानें मामले पर क्या बोला DMRC ?

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में आ गया है। इसमें कुछ मुस्लिम युवक स्टेशन से बाहर निकलते हुए हुड़दंग मचा रहे हैं। सोशल मीडिया के तमाम हैंडल पर इनके वीडियो को शेयर किया है। इस मामले को बढ़ता हुआ देख अब DMRC ने बयान दिया है।

0
Delhi Metro Viral Video
Picture Credit: Megh Updates इंस्टाग्राम Delhi Metro Viral Video

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इस बार इसकी वजह है कुछ युवकों का Metro Station एग्जिट के दौरान हुड़दंग करना। वीडियो में देखा जा सकता है कि, इस भीड़ में मुस्लिम युवकों की संख्या बहुत ज्यादा है। इस दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो पर लल्लूराम सहित तमाम न्यूज वेबसाइट ने लिखा है। सोशल मीडिया के तमाम अकाउंट्स पर ये वीडियो अपलोड किया जा रहा है। घटना के बहुत ज्यादा वायरल होने पर Delhi Metro Rail Corporation यानी की DMRC ने भी रिप्लाई किया है और स्थिति की आधिकारिक जानकारी दी है।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग काटते युवा कैमरे में कैद

आपको बता दें, Delhi Metro Viral Video जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का है और इसी 13 फरवरी का बताया जा रहा है।

Watch Post

इस घटना के वीडियो को Megh Updates नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एग्जिट के दौरान अचानक से युवा बेकाबू हो जाते हैं और बिना एग्जिट किए कूदते हुए प द्वार से बाहर निकलना शुरु कर देते है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, ये भीड़ काफी हुड़दंग मचा रही है। वहीं, आस-पास खड़े लोग इस घटना को कैमरे में कैद कर रहे हैं। हुड़दंग मचाते इन युवाओं को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्शन की मांग कर डाली है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, इन युवाओं में अधिकतर लड़कों ने टोपी लगाई हुई है, जिन्हें देखकर प्रतीत होता है कि,ये मुस्लिम हैं।

Delhi Metro Viral Video पर क्या बोला DMRC?

इस घटना के वीडियो पर DMRC ने सार्वजनिक रुप से प्रतिक्रिया दी है।

इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा , “कुछ यात्रियों द्वारा एएफसी गेट को कूदकर बाहर निकलने के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वायरल वीडियो के संदर्भ में, डीएमआरसी यह सूचित करना चाहता है कि उक्त घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को मैजेंटा लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है। कुछ यात्रियों द्वारा एएफसी गेट को कूदकर बाहर निकलने के कारण कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी। ऐसे यात्रियों को परामर्श देने के लिए सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त रूप से मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई।”

Exit mobile version