Deoria News: शादी सात जन्मों का बंधन होता है। ऐसा आप बचपन से ही सुनते आते होंगे लेकिन अगर यह शादी 20 मिनट में खत्म हो जाए और तलाक हो जाए तो आप क्या कहेंगे। यह कोई मनगढंत कहानी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के देवरिया से वायरल खबर है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल इस देवरिया न्यूज ने लोगों को झटका दिया जहां सुहागरात के दिन नई नवेली दुल्हन ने अपने पति को कुछ ऐसा कहा जो शादी से आपके भरोसे को उठाने के लिए काफी है। आइए जानते हैं क्या है देवरिया न्यूज़ जो आपकी हैरानी बढ़ा सकती है।
Deoria News में जानें क्यों सिर्फ 20 मिनट में ससुराल वालों से अलग होने का किया फैसला
घर के क्लेश x चैनल से शेयर किए गए इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी दी गई जहां बताया गया कि सुहागरात से पहले नई नवेली दुल्हन ने अपने पति से तलाक की मांग कर ली। अपने सास ससुर के साथ 20 मिनट बिताने के बाद युवती नहीं यह फैसला लिया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 5 घंटे तक पति से बातचीत हुई । सुहागरात से पहले 5 घंटे तक लगातार दोनों के बीच बातचीत हुई लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला और युवती तलाक लेने पर अडिग रही।
पति ने दिया तलाक तो लोग लेने लगे शादी पर मजे
जहां तक देवरिया न्यूज की बात करें तो कहा जा रहा है कि दुल्हन की जिद के आगे दूल्हे को झुकना पड़ा और वह तलाक के लेने के लिए तैयार हो गया। मजे लेते हुए एक यूजर ने कहा 20 मिनट का ट्रायल पीरियड था तो एक ने कहा डिवोर्स ऑफ द ईयर का अवार्ड इसे मिलना चाहिए। एक ने कहा यह चट मंगनी पट शादी और फट से तलाक है। सोशल मीडिया पर स्टोरी को देखने के बाद लोग मजे लेने में पीछे नहीं है और इसे सबसे फास्ट तलाक बता रहे हैं।






