Home Viral खबर Dr Ganesh Baraiya: अनपढ़ किसान के घर पैदा हुआ चमत्कारी बच्चा, 3...

Dr Ganesh Baraiya: अनपढ़ किसान के घर पैदा हुआ चमत्कारी बच्चा, 3 फीट के गणेश को डॉक्टर बनने के लिए बेलने पड़े पापड़ , जानें अचानक चर्चा का कारण

Dr Ganesh Baraiya: 3 फीट के डॉक्टर गणेश बरैया की चर्चा अचानक से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर होने लगी है। इसकी वजह उनकी संघर्ष और जुनून हैं। 25 साल के गणेश ने अपनी जिंदगी में वो कर लिया है, जो हेल्दी लोग भी नहीं कर पाते हैं।

Dr Ganesh Baraiya
Dr Ganesh Baraiya: Picture Credit: Google

Dr Ganesh Baraiya: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर अचानक से 3 फीट के डॉक्टर गणेश बरैया की चर्चा होने लगी है। गणेश भारत के इकलौते ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने ना सिर्फ गरीबी बल्कि शारीरिक रुप से तमाम तरह से चैलेंज झेलकर और मुसीबतों से लड़कर एमबीबीएस किया और नौकरी पायी है। गरीब-अनपढ़ किसान के घर पैदा होना और समाज से लड़ते हुए 9 बहन-भाइयों के बीच एक प्रेरणा बनकर उभरना अपने आप में काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। गणेश बरैया पर एक वक्त ऐसा भी आया जब उनक बौनेपन के कारण सर्कस वाले उन्हें खरीदने के लिए घर तक पहुंच गए।

Dr Ganesh Baraiya के संघर्ष भर रह प्रेरणा

गणेश बरैया ने अभी हालहि में 26 नवबंर को जूनियर डक्टर के तौर पर गुजरात के भाव नगर में सिर टी जनरल हॉ़स्पिटल में बतौर डॉक्टर ज्वाइन किया है। उनका 3 फीट का साइज लोगों के लिए प्रेरणा का कारण बना हुआ है।

देखें वीडियो

गणेश की सक्सेस और संघर्ष का वीडियो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो बता रहे हैं कि , साल 2018 में दिव्यांग कोटे से नीट परीक्षा पास करने के बाद भी जब मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने एमबीबीएस में एडमिशन नहीं दिया तो कैसे उनके जानने वाले डॉक्टर दलपत कटारिया ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर उनकी जंग लड़ी और साल 2019 नें भावनगर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवाया। गणेश का शरीर सिर्फ 3 फीट का नहीं बल्कि वो तमाम तरह की शरीरिक परेशानियों को झेल रहे हैं। उन्हें लिखने और अंग्रेजी को समझने में काफी दिक्कत होती थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सभी बाधाओं से निबटते हुए आज इस मुकाबम तक पहुंचे हैं। गणेश की लाइफ में डॉ. कटारिया और प्राचार्य रैवरसिंह सरवैया का सबसे अहम रोल रहा है।

गणेश बरैया अब क्या करना चाहते हैं

एमबीबीएस करने के बाद गणेश बरैया अब क्लीनिकल मेडिसिन में जाना चाहते हैं, वो इसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं। फिलहाल वो भाव नगर में हुई अपनी पोस्टिंग के कारण चर्चाओं में बने हुए हैं। उनकी जिद, संघर्ष और मेहनत की गाथा हर तरफ सुनने, देखने और पढ़ने को मिल रही है।

Exit mobile version