Home Viral खबर Earthquake Viral Video: भूकंप का एक झटका ना झेल सकी गगनचुंबी इमारत, पलक...

Earthquake Viral Video: भूकंप का एक झटका ना झेल सकी गगनचुंबी इमारत, पलक झपकते ही हुई जमींदोज, देखने वाले मल रहे आंखें

Earthquake Viral Video: बैंककॉक में आए भूकंप ने लोगों को खौफ मा डाल दिया है। यहां पर एक इमारत काश के पत्तों की तरफ बिखर गई। भूकंप के ये झटके इतने ज्यादा खतरनाक थे कि, बड़ी से बड़ी बिल्डिंग जमींदजो हो गई।

Earthquake Viral Video
Picture Credit: X Earthquake Viral Video

Earthquake Viral Video: मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर Bangkok और यहां की राजधानी Thailand छाई है। इसकी वजह है तेज गति से आया भयंकर भूकंप , जिसने पलक झपकते ही एक आसमान को छूती इमारत को ताश के पत्तों की तरह धाराशाही कर दिया। इस वायरल वीडियो को देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। बैंकॉक में आए इस भूकंप से अभी तक किसी के मारे जाने की खबर सामने नहीं आ सकी है। लेकिन बिल्डिंग के गिरने का वीडियो लोगों को चौंकाए हुए है।

भूकंप से दहल उठा बैंकॉक

इस खौफनाक Earthquake Viral Video को Weather Monitor नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। यहां पर भूकंप दोपहर 1 बजे के आस-पास आया था।

जिसके झटके ये बड़ी सी इमारत नहीं झेल सकी और तुरंत ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि, भूकंप के जैसे ही तेज झटके मेहसूस हुए वैसे ही इमारत में काम कर रहे लोग भागना शुरु कर देते हैं। इसके बाद वह जमीन पर गिर जाती है और चारों तरफ धूल ही धूल देखने को मिल रही है। फिलहाल अभी तक किसी की मौत की खबर सामने नहीं आ सकी है। बीबीसी पर छपी खबर के अनुसार भूकंप की तेजी 7.7 थी, वहीं इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

Earthquake Viral Video डरा रहा

इस भूकंप के वायरल वीडियो पर NDTV India ने अपने एक्स हैंडल से 28 मार्च यानी की कुछ देर पहले ही अपलोड किया है। इस वीडियो पर 1500 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। बैंकॉक में आए इस भूकंप की तबाही के फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं। इन्हें देखने वालों की रुह कांप रही है। ताजा अपडेट के अनुसार अभी तक 43 लोगों के लापता होने की खबर हैं। इस शक्तिशाली भूकंप ने सभी को हिला कर रख दिया है। वहीं, तबाही के कुछ वीडियो म्यांमार से भी आ रहे हैं।

Exit mobile version